• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown, 16 अप्रैल 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE SmackDown, 16 अप्रैल 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

#2 अच्छी बात: कायरी सेन का डेब्यू और पेज की वापसी

Ad
Expand Tweet
Ad

पिछले हफ्ते ही पेज ने वादा किया था कि वह अपनी खुद की टीम लेकर आने वाली हैं। पेज ने वादा पूरा करते हुए असुका औऱ कायरी सेन को एकजुट किया और यह काफी सकारात्मक डेवलपमेंट है। असुका WWE की शायद सबसे बेहतरी इन-रिंग परफॉर्मर हैं तो वहीं कायरी सेन ने भी NXT पर खूब धमाल मचाया है। हालांकि, मेन रोस्टर पर आने के बाद असुका का इंग्लिश में प्रोमो नहीं दे पाना उनकी कमजोरी साबित हुई है। पेज ने चोट के चलते रैसलिंग करियर को अलविदा कहा था और उनको वापस देखना हर रैसलिंग फैन के लिए सुखद है।

Ad

Ad

#2 बुरी बात: कोफी के लिए कोई टाइटल फ्यूड नहीं

Ad
Expand Tweet

कंपनी में 11 साल का समय बिता देने के बाद WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद कम से कम आपको अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए कुछ फ्यूड लड़ने चाहिए। हम उन्हीं मजबूत चैंपियन्स को याद रखते हैं, जिन्होंने हर तरह के चैलेंजर्स से पार पाते हुए अपने टाइटल की रक्षा की है। मेन इवेंट पर केविन ओवेंस के साथ मुकाबला मजाकिया था, लेकिन कोफी के साथ अन्य लोगों की भी फाइट कराई जानी चाहिए क्योंकि ऐसा करने के बाद ही WWE चैंपियनशिप का महत्व पता चलेगा।

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda