AEW Revolution पीपीवी का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित था। कंपनी ने काफी अच्छे से इवेंट को बुक किया। साथ ही इसे रोचक बनाने की पूरी कोशिश की। देखा जाए तो हर किसी को पीपीवी पसंद आया। कुछ जगहों पर जरूर ही फैंस थोड़े निराश हुए।
ये भी पढ़ें:- ऐज के दोस्त द्वारा WWE छोड़कर AEW में जाने के बाद फैंस हुए गदगद, कहा- दुनिया में कुछ भी संभव है
हर एक एपिसोड और पीपीवी की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। AEW के इस इवेंट में भी कुछ चीज़ें शानदार रही थी। साथ ही कुछ जगहों पर फैंस को निराशा का सामना भी करना पड़ा है। AEW Revolution पीपीवी में भी अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिली। इसलिए हम AEW Revolution की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
कैनी ओमेगा और जॉन मोक्सली के मैच की घोषणा के बाद से ही हर कोई इसके लिए उत्साहित था। देखा जाए तो उन्होंने काफी अच्छा काम किया और एक बढ़िया मैच दिया। एक्सप्लोडिंग बार्ब्ड वायर मैच को हर कोई देखना चाहता था और इसने सभी का ध्यान खींचा। दोनों दिग्गजों के बीच हुए मैच में काफी धमाके हुए। साथ ही दोनों ही सुपरस्टार्स खून से लतपत हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी
शुरुआत में ही उन्हें काफी खून निकलने लग गया था। कई सारे शानदार स्पॉट्स देखने को मिले। दरअसल, AEW ने कई जगहों पर फैंस को सरप्राइज किया। जॉन मोक्सली कई बार तारों पर गिरे और कैनी को भी कुछ जगहों पर शॉक लगा। अंत में कैनी ओमेगा ने जरूर ही टाइटल रिटेन किया और जॉन मोक्सली पर हमला भी हुआ। खैर, ये साफ हो गया कि दोनों का मैच काफी शानदार था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।