• Sports News
  • WWE
  • 4 WWE रैसलर्स जिनके साथ लैसनर को काम करना पसंद हैं और 3 जिनके साथ शायद नहीं 

4 WWE रैसलर्स जिनके साथ लैसनर को काम करना पसंद हैं और 3 जिनके साथ शायद नहीं 

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े रैसलर्स में से एक हैं। वह काफी मशहूर हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें फैंस की तरफ से नफरत देखने को मिल रही है क्योंकि वह पार्ट टाइम रैसलिंग करते हैं।

Ad

रैसलमेनिया 33 में उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर WWE की यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और इस साल रोमन रेंस ने इन्हें हराकर रॉ को एक फुल टाइम चैंपियन दिया था। हालांकि, आगे चलकर उन्हें अपनी चैंपियनशिप कंपनी को वापस सौपनी पड़ी क्योंकि उन्हें ब्लड कैंसर हो गया था। क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच दिखा और इस मैच में लैसनर की जीत हुई और अब वह कंपनी के नए चैंपियन बन चुके हैं।

Ad

आज के समय में उनके ज्यादातर मुकाबले छोटे होते हैं और उनमें से ज्यादातर में इनकी जीत ही होती है। फैंस इनके छोटे मुक़ाबलों को पसंद नहीं करते हैं लेकिन एक समय था जब लैसनर भी काफी अच्छे और लम्बे मुकाबले लड़ते थे।

Ad

इतने सालों तक कंपनी के अंदर काम करते हुए इनके कई दोस्त भी बने और वहीं कुछ रैसलर्स ऐसे हैं जिन्हे लैसनर शायद पसंद नहीं करते हैं।

Ad

आइए जानते है ऐसे ही कुछ रैसलरों के बारे में।

Ad

#7 पसंद करते हैं: समोआ जो

Ad
Ad

इन दोनों की दुश्मनी हमें पिछले साल देखने को मिली थी। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में इन दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच भी हुआ जिसमें समोआ जो की हार हुई थी। लेकिन ब्रॉक लैसनर ने अपनी पूरी कोशिश की थी की जो को बढ़ा दिखाया जा सके।

Ad

इन दोनों की दुश्मनी को बड़ा बढ़ाने में पॉल हेमन ने भी काफी मदद की थी। इस मुकाबले से ब्रॉक लैसनर ने फैंस को यह बता दिया था कि जो रिंग के अंदर कितने खतरनाक हैं।

WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

#6 शायद पसंद नहीं करते हैं: डीन एम्ब्रोज़

डीन एम्ब्रोज़ इस समय रॉ के एक हील रैसलर हैं जिनकी दुश्मनी सैथ रॉलिंस के साथ चल रही है लेकिन एक समय पर वह एक फेस रैसलर थे और किसी से नहीं डरते थे।

रैसलमेनिया 32 में हमें डीन एम्ब्रोज़ बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले से फैंस को काफी सारी उम्मीदें थीं लेकिन WWE ने एक बार फिर फैंस को निराश किया। इस मुकाबले में डीन एम्ब्रोज़ की हार हुई थी और उन्होंने बताया कि लैसनर इस मुकाबले को लेकर जरा भी उत्सुक नहीं थे।

Ad

इन दोनों की दुश्मनी में ऐसा लगा कि लैसनर, एम्ब्रोज़ को एक बड़े स्टार के तौर पर नहीं दिखाना चाहते हैं।

उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसा ही लगता है कि ब्रॉक लैसनर इन्हें पसंद नहीं करते हैं और शायद इनके खिलाफ मैच लड़ना ही नहीं चाहते थे।

#5 पसंद करते हैं: एजे स्टाइल्स

साल 2017 में हमें एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच देखने को मिला था।

लैसनर का सामना पहले जिंदर महल के साथ होने वाला था लेकिन लैसनर ने खुद विंस मैकमैहन से एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी।

इसके बाद सर्वाइवर सीरीज से पहले की स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

इसके बाद सर्वाइवर सीरीज में हमें इन दोनों के बीच पहली बार मैच देखने को मिला और इस मैच ने काफी सारे रैसलिंग फैंस को चौंका दिया था।

इस मुकाबले में लैसनर की जगह स्टाइल्स ताक़तवर नजर आएं और कई फैंस के अनुसार यह मैच लैसनर के करियर के कुछ अच्छे मुक़ाबलों में से एक हैं।

इस मुकाबले में भले ही स्टाइल्स की हार हुई हो लेकिन लैसनर ने अपनी पूरी कोशिश की थी कि स्टाइल्स किसी से कम नजर नहीं आएं।

#4 शायद पसंद नहीं करते हैं: ब्रॉन स्ट्रोमैन

Ad

इस साल रॉयल रम्बल में हमें इन दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था जिसमें एक छोटी सी गलती के कारण लैसनर ने स्ट्रोमैन को असली में मार दिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे रैसलर हैं जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने के काबिल हैं लेकिन हर बार वह द बीस्ट को हराने में नाकाम रह जाते हैं।

कुछ हफ्तों पहले हमें इन दोनों के बीच क्राउन ज्वेल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था लेकिन इस मुकाबले में भी लैसनर की जीत हुई।

इस बात का कोई सबूत नहीं है कि लैसनर स्ट्रोमैन को पसंद करते हैं या नहीं लेकिन इन दोनों के बीच अब-तक हुए सभी मुक़ाबलों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि लैसनर इन्हें बस एक ताक़तवर रैसलर से ज्यादा कुछ नहीं समझते हैं।

फ़िलहाल स्ट्रोमैन चोटिल हैं और अगर सब कुछ सही रहता है तो हमें इन दोनों के बीच रॉयल रम्बल में मुकाबला देखने को मिल सकता है।

#3 पसंद करते हैं: रोंडा राउजी

WWE की सबसे खतरनाक विमेंस रैसलर रोंडा राउजी ने रैसलिंग इंडस्ट्री के अंदर अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने पहले UFC के अंदर अपनी पहचान बनाई और इसके बाद उन्होंने ऐसा WWE के अंदर भी किया।

Ad

आज से कुछ महीनों पहले ही उन्होंने कंपनी के अंदर अपना डेब्यू किया था और कुछ समय के अंदर ही वह फैंस की पसंदीदा विमेंस रैसलर बनने में कामयाब हो गई हैं।

द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने कई बार रोंडा राउजी के बारे में अच्छी बातें कहीं हैं। लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने भी कई बार रोंडा के साथ काम किया है लेकिन कभी भी कंपनी के अंदर इन दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ है।

पिछले कुछ समय से रोंडा के प्रोमो भी काफी अच्छे होते जा रहे हैं और इसमें पॉल हेमन ने काफी मदद की है। अगर पॉल को रोंडा का मैनेजर बना दिया जाए तो रोंडा को काफी फायदा हो सकता है।

#2 शायद पसंद नहीं करते हैं: जॉन सीना

ब्रॉक लैसनर उन रैसलर्स में से एक हैं जिनके सम्बन्ध जॉन सीना के साथ बिलकुल भी ठीक नहीं हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके जॉन सीना और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर शायद एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं।

कई रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों के बीच हालत तब बिगड़े जब जॉन सीना को साल 2003 में एक मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने के लिए मेन रोस्टर में लाया गया था। लैसनर को इनका एटीट्यूड बिलकुल पसंद नहीं आ रहा था और उन्हें सीना को मिल रहे ज़बरदस्त पुश से थोड़ी परेशानियां भी थी।

इन दोनों के बीच बैकलैश 2003 में मैच भी हुआ और इस पूरे मैच के दौरान लैसनर को देखकर ऐसा ही लग रहा था कि उन्हें सीना के साथ काम करना पसंद नहीं आ रहा है।

लैसनर के जानें के बाद सीना काफी मशहूर रैसलर बने और जब लैसनर ने कंपनी के अंदर अपनी वापसी की तब इन दोनों की दुश्मनी देखने को मिली।

#1 पसंद करते हैं: डेनियल ब्रायन

Ad

इस साल के सर्वाइवर सीरीज में हमें डेनियल ब्रायन और ब्रॉक लैसनर के बीच एक शानदार चैंपियन बनाम चैंपियन मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।

काफी लोगो ने यह अनुमान लगाया था कि लैसनर बनाम ब्रायन का मैच ब्रायन के लिए काफी बुरा साबित होगा लेकिन यह मैच काफी अच्छा रहा था।

इस बात में कोई शक नहीं है कि लैसनर, ब्रायन को पसंद करते हैं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो सर्वाइवर सीरीज में 10 मिनट के अंदर ही ब्रायन की हार हो गई होती और वो भी काफी बुरी तरीके से। ऐसा होने के बजाय लैसनर ने उनके खिलाफ एक अच्छा मैच लड़ा और ब्रायन को भी एक ताक़तवर हील दिखाने में मदद की।

ब्रायन हमेशा से ही लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहते थे और इस मुकाबले से वह काफी खुश भी हुए होंगे।

लेखक- आबिद खान अनुवादक- ईशान शर्मा

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda