• Sports News
  • WWE
  •  WWE के 5 सुपरस्टार्स जिनके एब्स सबसे बेस्ट है

 WWE के 5 सुपरस्टार्स जिनके एब्स सबसे बेस्ट है

प्रो रैसलिंग वर्ल्ड में धीरे-धीरे विरोधियों का स्तर बढ़ रहा है। क्योंकि कंपनियों की संख्या बढ़ने के कारण दर्शकों के पास विकल्प है कि उन्हें जो अच्छा लगे वो वह देख सकते हैं।

Ad

एमेच्योर रैसलिंग और MMA फाइट्स से अलग प्रो रैसलिंग ब्रांड्स में वेट कैटेगरी का विभाजन देखने को नहीं मिलता। WWE की ही बात करें तो यहाँ फिन बैलर का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे मॉन्स्टर रैसलर से भी हुआ है और इनके बॉडीवेट में करीब 90 किलोग्राम का अंतर है।

Ad

यह भी पढ़ें: WWE के चार सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने शरीर में किया सबसे ज्यादा बदलाव

Ad

मगर फिन बैलर की फिजिक मौजूदा WWE रोस्टर में सबसे बेहतर मानी जाती है, यह दर्शाता है कि यहाँ फिटनेस के स्तर को भी अधिक तवज्जो दी जाती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनके एब्स सबसे बेस्ट हैं।

Ad

5) गोल्डबर्ग

Ad
Ad

यदि सुपर शोडाउन में हुए उनके अंडरटेकर के साथ मुक़ाबले को याद ना ही किया जाए तो बेहतर होगा। मैच में काफी सारी गलतियाँ हुईं लेकिन गलतियाँ इंसान से ही होती हैं और गोल्डबर्ग की उम्र भी तो 50 को लांघ चुकी है।

Ad

पचास से अधिक की उम्र में भी वो रिंग में आ रहे हैं और फैंस को इसी से खुश हो जाना चाहिए, क्योंकि उनकी फिटनेस आज भी जस की तस बनी हुई है। वो सालों पहले रैसलिंग रिंग को अलविदा कह चुके हैं परन्तु अभी भी वो फाइट लड़ने से कतराते नहीं हैं।

Ad

4) बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले को गॉड गिफ़्टेड चेस्ट का मालिक कहा जाता है क्योंकि उनकी जैसी चेस्ट शेप पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। चेस्ट के साथ साथ उन्हें गॉड गिफ़्टेड एथलीट कहना भी गलत नहीं है क्योंकि वो एमेच्योर और प्रो रैसलिंग से अलग MMA फाइटर भी रह चुके हैं।

लैश्ले ने अपने करियर में काफी चैंपियनशिप्स अपने नाम की हैं, वो WWE से शुरुआत करने वाले उन चुनिंदा रैसलर्स में से एक रहे हैं जिन्हें MMA में भी सफलता हाथ लगी है।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

3) रैंडी ऑर्टन

Ad

रैंडी ऑर्टन इस लिस्ट में शामिल होने के पूरे हकदार हैं क्योंकि WWE के मॉडर्न एरा में एब्स का ट्रेंड ऑर्टन से ही शुरू हुआ था। हालांकि उस दौर में बतिस्ता भी हुआ करते थे मगर उन्होंने हाल ही में रैसलिंग से रिटायरमेंट ली है।

ऑर्टन 13 बार के WWE चैंपियन रहे हैं और उनसे ज्यादा बार केवल ट्रिपल एच(14) और जॉन सीना/रिक फ्लेयर(16) ही WWE चैंपियन बने। सिक्स पैक एब्स का दौर पुराना हो चला था और 8 एब्स का ट्रेंड भी ऑर्टन से ही शुरू हुआ और आज काफी संख्या में WWE रैसलर्स बेहतरीन एब्डोमिनल मसल्स के मालिक हैं।

इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का नाम एक से ज्यादा बार रॉयल रम्बल मैच जीतने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में भी शामिल है। इसके अलावा भी उन्होंने ढेरों WWE रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

2) जिंदर महल

Ad

जिंदर महल दो साल पहले तक अच्छी फिजिक वाले WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट में दूर दूर तक दिखाई नहीं देते थे। मगर साल 2017 उनके करियर में कई बदलाव लेकर आया क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करते हुए WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया था।

जिंदर महल घंटों जिम में व्यतीत करते हैं और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं। मौजूदा WWE रोस्टर में उन्हें सबसे बेहतर फिजिक वाले सुपरस्टार्स में शामिल किया जाता है।

यह भी पढ़ें: WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स जो कभी ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं बन पाएंगे

1) फिन बैलर

Ad

फिन बैलर के नाम WWE के इतिहास का सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियन होने का रिकॉर्ड है, दुर्भाग्यवश एक दिन बाद ही चोट के कारण उन्हें टाइटल त्यागना पड़ा था। उसके बाद उन्हें कभी वर्ल्ड या यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला।

उनका बॉडीवेट चाहे अन्य हैवीवेट सुपरस्टार्स से बहुत कम है लेकिन फिजिक के मामले में वो बड़े बड़े दिग्गजों को भी मात देते हैं। उनके जैसे एब्स शायद मौजूदा WWE रोस्टर में किसी के नहीं हैं और इसी कारण हमने मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को पहला स्थान दिया है।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda