• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • कर्ट एंगल द्वारा Raw में रिटायरमेंट की घोषणा नहीं करने के 5 कारण

कर्ट एंगल द्वारा Raw में रिटायरमेंट की घोषणा नहीं करने के 5 कारण

कर्ट एंगल का समय WWE में अब खत्म होने की कगार पर है और इसकी एक स्टोरीलाइन भी हमें दिखनी शुरू हो गई है। उनके ढलते करियर के सही समय पर इस स्टोरी को दिखाना शानदार बात है। कर्ट एंगल अपने समय में WWE के सबसे ज़्यादा प्रभावी रैसलर्स में से एक थे। एंगल कंपनी के इतिहास में सबसे तेज सीखने वाले रैसलर भी रहे हैं और उन्होंने कंपनी के साथ एक साल से भी कम के समय में ही मेन रोस्टर में रैसलिंग की थी।

Ad

उन्होंने दो वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और प्रो रैसलिंग में मौजूद लगभग हर उपलब्धि को हासिल किया। हालांकि, WWE में उनका रोल अब बदल चुका है। वह एक ऐसे दिग्गज हैं, जो नए सुपरस्टार्स को आगे लाने का काम रहे हैं और अब वह रॉ के जनरल मैनेजर भी नहीं रहे हैं। काफी सारी आशंकाओं और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि मंडे नाइट रॉ के इस एपिसोड में कर्ट एंगल अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

Ad

उन्होंने संन्यास के बारे में बात करनी चाही लेकिन बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर ने इस बीच खलल डालने का काम किया। वे दोनों एक बार फिर एंगल पर हमला करने वाले थे लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर एंगल को बचाया। जानिए वह कारण जिनकी वजह से एंगल ने संन्यास की घोषणा नहीं की।

Ad

#5 ये बात सभी सोच रहे थे

Ad
Ad

लगभग सभी ने सोचा था कि यदि कर्ट एंगल संन्यास के बारे में बात करते हैं तो उसमें कुछ एंगल जरूर होगा। कंपनी ने मार्क हैनरी के साथ नकली संन्यास वाले भाषण को अच्छी तरह पेश किया था लेकिन वह लगभग साढ़े पांच साल पहले हुआ था। एंगल भले ही अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हों लेकिन रॉ पर इस तरह इसकी घोषणा करना भारी और स्पष्ट होता।

Ad

Get WrestleMania 35 News in Hindi here

Ad

#4 अभी भी काफी ड्रीम मुकाबले लड़ सकते हैं

Ad

कर्ट एंगल इस बात को लेकर काफी मुखर रहे हैं कि उनके अभी कई ड्रीम मैच WWE में बाकी हैं। उन्होंने उन सुपरस्टार्स की एक पूरी लिस्ट दी है जिनसे वह मुकाबला करना चाहते हैं और निश्चित तौर पर फैंस भी इसे पसंद करेंगे। लगभग दो साल पहले के उस समय को याद करिए जब एंगल ने सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड किया था।

निश्चित रूप से अपने पार्ट-टाइम शेड्यूल की वजह से वह अपने सभी ड्रीम मैचों को पूरा नहीं कर सकते हैं लेकिन इस सच्चाई को फैंस को अपनाना ही होगा। हालांकि, यदि एंगल के करियर में कम से कम 6-7 मुकाबले बचे हैं तो इन्हें बढ़िया सुपरस्टार्स के खिलाफ कराया जाना चाहिए। ऐसी स्टोरीलाइन होनी चाहिए जिससे कि दूसरे सुपरस्टार्स को आगे जाने में मदद मिले। दोनों ही मौकों पर एंगल का रिटायर होना मुमकिन नहीं है।

Ad

#3 रैसलमेनिया पर दी जाए विदाई

कर्ट एंगल कंपनी का काफी बड़ा नाम हैं। उन्होंने न केवल WWE बल्कि पूरे रैसलिंग बिजनेस के लिए काफी कुछ किया है। बिना किसी शक के वह सबसे महान हैं और कोई भी इस बात को नकार नहीं सकता है। क्या यह बात समझ भरी नहीं लगती कि एंगल जैसे महान रैसलर को सबसे बड़े स्टेज से ग्रैंडेस्ट विदाई दी जानी चाहिए?

एंगल सबसे बेहतरीन तरीकों से रिटायर होना डिजर्व करते हैं और उन्हें किसी युवा सुपरस्टार के खिलाफ उतारकर कंपनी एंगल को विदाई और नए सुपरस्टार को आगे जाने के लिए बेहद जरूरी मोमेंटम दोनों दे सकती है।

ऐसा करने से इसे रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे इमोशनल लम्हा भी बनाया जा सकता है। आप किसके खिलाफ कर्ट एंगल को रिटायर होते देखना चाहेंगे? क्या दोबारा वापसी कर रहे जेसन जॉर्डन अपनी स्टोरीलाइन को एंगल के साथ रैसलमेनिया पर खत्म करें?

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए

Ad

सच्चाई यह है कि इस स्टोरीलाइन को खास तौर से ब्रॉन स्ट्रोमैन को आगे बढ़ाने के लिए शुरु किया गया है और कुछ हद तक इसका फायदा ड्रू मैकइंटायर को भी मिलने वाला है। वास्तव में यह काफी अच्छी बात है क्योंकि कर्ट एंगल जैसे दिग्गज की मदद से ब्रॉन स्ट्रोमैन को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है।

शायद इनकी जोड़ी बनना अस्थाई नहीं हो सकती है। हम टैग टीम फ्यूड को थोड़े लंबे समय तक चलते देख सकते हैं और शायद इसका नजारा एलिमिनेशन चैंबर पर भी देखने को मिल सकता है।


#1 अभी रिटायर होने के लिए काफी ज़्यादा बड़ा नाम

कर्ट एंगल काफी बड़ा नाम हैं और WWE उन्हें तब तक रखना चाहती है जब तक कि वे खुद रहना चाहें या फिर जब डॉक्टर्स की टीम उन्हें रैसलिंग करने के लिए फिट घोषित करती रहे। भले ही वह जीतें या फिर हारें लेकिन एंगल इतना बड़ा नाम हैं कि वह पुराने फैंस को WWE टीवी पर वापस खींच सकते हैं।

Get WrestleMania 35 News in Hindi here

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda