• Sports News
  • WWE
  • WWE WrestleMania 39 से बाहर हुआ पूर्व चैंपियन, इंजरी के कारण इतने हफ्तों तक रिंग में नहीं दिखेगा जलवा
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई

WWE WrestleMania 39 से बाहर हुआ पूर्व चैंपियन, इंजरी के कारण इतने हफ्तों तक रिंग में नहीं दिखेगा जलवा

Kofi Kingston: WWE WrestleMania 39 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस सबसे बड़े मेगा इवेंट में हर कोई रेसलर परफॉर्म करना चाहता है। मौजूदा रिपोर्ट में कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वो शायद इस बार मेनिया का हिस्सा नहीं रहेंगे।

पिछले हफ्ते SmackDown में कुछ सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। इसमें कोफी भी शामिल थे। इस ब्रॉल में उनके दाहिने पांव में चोट आ गई थी। डेव मैल्टज़र ने अब अपनी रिपोर्ट में उन्हें लेकर जानकारी प्रदान की है। उन्होंने कहा,

Ad
कोफी किंग्सटन को सही होने में लगभग पांच हफ्तों का समय लगेगा। शुरूआत में जब सर्जरी की बात हुई थी तब थोड़ी चिंता बढ़ गई थी। ऐसा लगा था कि वो ज्यादा लंबे समय तक बाहर होंगे। फिलहाल सर्जरी की जरूरत अब नहीं है।
We gon’ be alright! 🏾

क्या WWE WrestleMania 39 में कोफी किंग्सटन का जलवा नहीं दिखेगा?

Ad

कोफी ने अपनी हेल्थ के बारे में जब ट्विटर पर बताया तो इसके बाद सभी को राहत मिली होगी। ये बात क्लियर है कि वो पांच हफ्ते तक नज़र नहीं आएंगे। 1 और 2 अप्रैल को WrestleMania 39 का आयोजन होगा। इस लिहाज से देखा जाए तो वो मेगा इवेंट से लगभग बाहर हो गए है।

ब्लू ब्रांड के एपिसोड में WWE WrestleMania 39 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच पाने के लिए पांच सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच का हिस्सा कोफी के पार्टनर ज़ेवियर वुड्स भी थे। मैच का नतीजा विवादित रहा। अगले हफ्ते फिर से शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला होगा। वुड्स के पास मेनिया में चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका था लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली। कोफी और वुड्स ने साथ में हमेशा अच्छा काम किया। कुछ समय पहले दोनों ने NXT टैग टीम चैंपियनशिप भी हासिल की थी। ये टाइटल रन भी दोनों का अच्छा चला था। खैर अब देखना होगा कि कोफी की वापसी WWE रिंग में कब होगी। खुद कोफी इस बारे में बहुत जल्द अपने फैंस को बड़ा अपडेट देंगे।

Ad
Get ready for the Fatal 5-Way Intercontinental Championship Qualifying Match tomorrow night on #SmackDown!

@AustinCreedWins is ready to fill in for New Day teammate @TrueKofi with a huge opportunity! Will things be looking up up or down down for the 2021 #KingoftheRing winner?

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Ad
Edited by
Pankaj
 
See more
More from Sportskeeda