• Sports News
  • WWE
  • WWE Raw, 10 सितंबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE Raw, 10 सितंबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

रॉ में इस हफ्ते एक्शन , ड्रामा और रोमांच देखने को मिला। आगाज शील्ड से हुआ जबकि अंत रेंस और स्ट्रोमैन की मारपीट से हुआ। शील्ड ने पिछले हफ्ते का बदला लिया और पूरे रोस्टर की धुनाई की। दिग्गज सुपरस्टार ने एंट्री की और बड़ा एलान किया। दूसरी ओर हैल इन ए सैल के लिए मुकाबले का एलान हुआ। इन सब के बावजूद शो में कुछ ऐसे लम्हें भी थे जो शो के स्तर के मुताबिक नहीं रहें। यहां पर हम इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करेंगे।

Ad

Ad
Ad

1- अच्छी बात: स्पेशल गेस्ट रेफरी

Ad
Ad
Ad
Ad

इलायस अपना सैगमेंट कर रहे थे कि मिक फोली वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि वो हैल इन ए सैल में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जो रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होगा उसमें स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे।

Ad
Expand Tweet

1-बुरी बात: पूरे रोस्टर की पिटाई करना

इस हफ्ते शील्ड ने पूरे लोकर रुप से अपना पिछले हफ्ते का बदला लिया। हालांकि इस सैगमेंट को पसंद भी किया लेकिन देखा जाए तो ये ज्यादा अच्छा नहीं था। तीन सुपरस्टार्स ने लगभग 18 सुपरस्टार्स को डंडों से मारा जिसमें ताकतवर ऑथर्स ऑफ पेन भी शामिल थे।

Expand Tweet

2-अच्छी बात: नई कहानी की शुरुआत

बॉबी रुड और चैड गेबल को नई जोड़ी के तौर पर लाया गया और ये काफी चर्चित भी हुई। इस हफ्ते चैड गेबल और बॉबी रुड ने द एस्सेंशन को हराकर अपने इरादें साफ किए जबकि इस टीम को पंसद किया गया।

Expand Tweet

2-बुरी बात: वक्त की बर्बादी

पिछले हफ्ते शॉन माइकल्स ने प्रोमो किया जबकि इस बार ट्रिपल एच से आकर साफ किया कि वो अंडरटेकर को हराने वाले हैं। हालांकि ये प्रोमो उनता अच्छा नहीं था जिसकी उम्मीद थी। देखा जाए तो रॉ में इसे वक्त की बर्बादी बोल सकते हैं। अब अगले हफ्ते अंडरटेकर आने वाले हैं।

Expand Tweet

3-अच्छी बात: केविन ओवंस ने वापसी पर किया खुलासा

केविन ओवंस रॉ में बताया कि वो बॉबी लैश्ले के कारण WWE को छोड़कर गए थे जबकि उनके लिए आए हैं। ओवंस ने ये भी बताया कि एक शर्त के चलते वो वापस आए है। आने वाले दिनों में केविन ओवंस की बेहतर स्टोरीलाइन दिख सकती है।

Expand Tweet

3- बुरी बात: धोखे से बी टीम को हराया?

इस हफ्ते रॉ टैग चैंपियन डॉल्फ और ड्रू ने बी टीम के खिलाफ मैच लड़ा लेकिन डॉल्फ से बौ डैलास की आंखों में मारा जिसके कारण उन्हें जीत मिली। हालांकि इस चीज को बिल्कुल पसंद नहीं किया।

Expand Tweet

4- अच्छी बात: कमेंट्री

इस हफ्ते कमेंट्री टेबल पर एक बार फिर से रैने यंग को देखा गया। रैने यंग की कमेंट्री काफी शानदार थीं, जिसके पंसद किया गया। इससे पहले भी रैने यंग को कमेंट्री करते हुए देखा गया हैं।

Expand Tweet

4- बुरी बात: अच्छे सुपरस्टार्स की खराब बुकिंग

ऑथर्स ऑफ पेन को वैसै काफी ताकतवर दिखाया है लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से वो सिर्फ लोकल रैसलर्स का सामना कर रहे हैं। WWE द्वारा ये काफी बेकार बुकिंग है देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या होता है।

Expand Tweet

Ad

Quick Links

Edited by
Staff Editor
 
See more
More from Sportskeeda