• Sports News
  • WWE
  • WWE ने दो दिग्गज सुपरस्टार्स को वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण किया सस्पेंड 
दोनों सुपरस्टार्स को 30 दिनों के लिए किया गया है सस्पेंड

WWE ने दो दिग्गज सुपरस्टार्स को वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण किया सस्पेंड 

WWE ने रॉबर्ट रूड और प्राइमो कोलन को वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण सस्पेंड कर दिया है। यह दोनों ही सुपरस्टार्स पहली बार उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं, इसी वजह से दोनों को 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है। हालांकि इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है कि इन दोनों के सिस्टम में क्या पाया गया था।

एडी गुरेरो की दुखदायक मौत के बाद WWE ने 27 फरवरी 2006 से लगातार अंतराल में अपने सुपरस्टार्स का ड्रग टेस्ट कराना शुरु किया।सबसे पहले टेस्ट में फेल होने पर 30 दिन की सज़ा, उसके बाद दोबारा फेल होने पर 60 दिनों तक सस्पेंड किया जाता हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार जिन्हें कंपनी की वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण सस्पेंड किया गया

अभी तक रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ जिगलर, बुकर टी, ऐज, जैफ हार्डी, रोमन रेंस जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स वेलनेस पॉलिसी उल्लंघन के कारण सस्पेंड हो चुके हैं।

पूर्व टैग टीम चैंपियन रॉबर्ट रूड को आखिरी बार WWE में दो हफ्ते पहले देखा गया था, जहां उनका मुकाबला रोमन रेंस के खिलाफ हुआ था और उस मैच के बाद रेंस ने उनके ऊपर अटैक करते हुए उन्हें चोटिल किया था। दूसरी तरफ प्राइमो ने WWE में अपना आखिरी मैच पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में खेला था, जहां वो स्मैकडाउन टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा इस साल उन्होंने स्मैकडाउन के ऑन एयर होने से पहले एक ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच लड़ा था।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda