• Sports News
  • WWE
  • WWE Royal Rumble 2024
  • रोमन रेंस द्वारा रॉयल रंबल मैच में बनाए गए 3 रिकॉर्ड जिनका टूटना है मुश्किल

रोमन रेंस द्वारा रॉयल रंबल मैच में बनाए गए 3 रिकॉर्ड जिनका टूटना है मुश्किल

इस साल रॉयल रंबल का आयोजन 26 जनवरी को होगा। इसे लेकर इस समय काफी चर्चाएं हो रही है। क्योंकि ये सबसे बड़ी पीपीवी होता है। रॉयल रंबल मैच के लिए कई सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का एलान कर दिया है। इस बार पहले नंबर पर एंट्री ब्रॉक लैसनर करेंगे। लेकिन इस रॉयल रंबल में रोमन रेंस काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। द बिग डॉग रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहने वाले हैं। रोमन रेंस जब से WWE में आए है वो रंबल मैच में हमेशा आते हैं। उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल हैं। तो आइए जानते हैं रोमन रेंस के तीन बड़े रॉयल रंबल रिकॉर्ड।

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE के 25 सबसे पैसे वाले सुपरस्टार्स

Ad

#रोमन रेंस तीन बार रनर अप रहे हैं

Ad
Ad

इस समय रोमन रेंस सबसे बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनका जलवा यहां पर रहता है। किसी भी बड़े पीपीवी में उनके ऊपर सभी की नजरें रहती हैं। अगर देखा जाए तो रोमन रेंस के नाम सबसे ज्यादा इस मैच में रनरअप बनने का रिकॉर्ड भी है। रोमन रेंस ने अभी तक पांच बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया है। साल 2014, 2017 और 2018 में वो रनर अप रहे हैं। ये रिकॉर्ड सिर्फ रोमन रेंस के नाम ही है। ऐसा आजतक कोई नहीं कर पाया है।

Ad

# पहले रनर अप रहे और उसके बाद बन गए रॉयल रंबल मैच विजेता

Ad
Ad

साल 2014 रंबल मैच में रोमन रेंस रनर अप थे। लेकिन ठीक उसके एक साल बाद हुए रॉयल रंबल 2015 मैच में वो विजेता बन गए। इस मैच में दिग्गज द रॉक ने आकर उनकी मदद की थी। अंत में रोमन रेंस ने रूसेव को एलिनिमेट किया था। फिलहाल अभी तक रॉयल रंबल इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है। ये रिकॉर्ड रोमन रेंस के पास ही है। और ऐसा लगता है कि आगे भी ये रिकॉर्ड उनके नाम ही रहेगा।

Ad

# एक रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिनिमेशन

इस रिकॉर्ड के बारे में लगभग सभी फैंस को पता होगा। साल 2014 में पहली बार रंबल मैच का हिस्सा रोमन रेंस बने थे। और पहले ही मैच में उन्होंने वो कारनामा कर दिया जो कोई नहीं कर पाया। उन्होंने इस मैच में 12 सुपरस्टार्स को रिंग के बाहर फेंका। ये रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया और आगे भी ऐसा लगता है कि ये रिकॉर्ड उनके पास ही रहेगा। वैसे किसी भी तरह के रंबल मैच में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम है। उन्होंने 50 मैन रॉयल रंबल मैच में ये रिकॉर्ड कायम किया था। लेकिन हर साल होने वाले ट्रेडिशनल रंबल मैच का रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम ही है।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda