• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • रोमन रेंस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 5 बड़े मूव्स

रोमन रेंस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 5 बड़े मूव्स

WWE में कई बड़े सुपरस्टार हुए हैं जिसमें ब्रॉक लैसनर से लेकर गोल्डबर्ग तक शामिल हैं। लेकिन वर्तमान में जो सबसे बड़े रैसलर माने जाते हैं उसमें रोमन रेंस का नाम सबसे पहले आता है। रोमन रेंस ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपनी ताकत और स्टेमिना के लिए जाने जाते हैं। रोमन रेंस ने WWE में कई बड़े सुपरस्टार जैसे अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच आदि को हराया हैं।

Ad

रोमन रेंस ने WWE में कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनाये जो सिर्फ और सिर्फ उन्हीं के नाम हैं। रोमन रेंस वैसे तो अपने प्रतिद्वंदी को परास्त करने के लिए कई तरह के मूव्स का प्रयोग करते हैं। लेकिन उनमें भी कुछ ऐसे मूव्स हैं तो अच्छे लगते है, साथ ही काफी खतरनाक भी होते हैं।

Ad

हम रोमन रेंस के ऐसे ही 5 खतरनाक मूव्स के बारे में बात करने वाले हैं, जो रिंग में मैच के दौरान किसी भी रैसलर को हराने के लिए काफी हैं।

Ad

#5 वनहैंडेड पावरबॉम्ब

Ad
Ad

यह मूव रोमन रेंस के उन मूव्स में से एक हैं जो सिर्फ और सिर्फ रोमन ही WWE में यूज करते हैं। इस मूव में जब रोमन रेंस के एक हाथ पर कोई प्रतिद्वंदी सबमिशन मूव लगाता है। तब रोमन रेंस उसे अपने एक ही हाथ से उस रैसलर को अपने कंधे तक उठा लेते हैं। और इसके बाद जोर से उसे जमीन पर पटक देते हैं।

Ad

इससे उस रैसलर की पीठ पर काफी जोर से चोट लगती हैं। देखने में मूव जितना शानदार दिखता है, यह प्रतिद्वंदी को उतनी ही गहरी चोट पहुंचाता हैं। रोमन रेंस वैसे तो इस मूव का उपयोग अपने फिनिशर के रूप में न करके एक साधारण काउंटर मूव के रूप में करते हैं। यह मूव साधारण पावरबॉम्ब से इस तरह अलग है कि जहा पावरबॉम्ब में रैसलर दोनों हाथों का प्रयोग करके यह मूव परफॉर्म करता हैं तो वहीं वनहैंडेड पावरबॉम्ब में रोमन रेंस सिर्फ एक हाथ का उपयोग करते हैं।

Ad

रोमन रेंस से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Ad

#4 ड्राइव बाय

रोमन रेंस का यह मूव रिंग में नहीं बल्कि रिंग के बाहर एपरन पर परफॅार्म किया जाता है। इसमें रोमन रेंस पहले तो रैसलर के मुँह को रिंग की सबसे नीचे वाली रस्सी के पास फिक्स करते हैं। जिसके बाद रोमन रेंस रिंग साइड से दौड़ते हुए आकर रैसलर के मुँह में अपने दोनों पैरो से जोरदार हमला करते हैं। जिससे प्रतिद्वंदी रैसलर के चेहरे पर चोट लगती हैं। रोमन रेंस इस अक्सर इस हमले का प्रयोग अपने विरोधी रैसलर का चित करने के लिए करते हैं।

#3 समोअन ड्रॉप

Ad

रोमन रेंस के पहले इस हमले का प्रयोग उनके रिश्तेदार और पूर्व WWE रैसलर रिकिशी, द रॉक आदि किया करते थे। इस मूव में रोमन रेंस अपने विरोधी रैसलर को पहले अपने कंधों पर उठाते हैं। और उसके बाद जोर से पीछे की तरफ गिर जाते हैं। जिससे उस रैसलर के पीठ पर असर पड़ता है। हैरानी की बात यह है कि रोमन रेंस इस हमले का प्रयोग बिग शो जैसे भारी-भरकम रैसलर के ऊपर भी कर चुके हैं। जिसका वजन 150 किलो से भी ज्यादा है।

#2 सुपरमैन पंच

Ad

इस मूव को हम रोमन रेंस की पहचान भी मान सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रोमन रेंस एक मात्र रैसलर हैं जो इस मूव का उपयोग करते हैं। और इसी मूव के कारण रोमन रेंस के आज दुनिया में लाखों फैन हैं। इस मूव में जब रोमन रेंस का विरोधी रिंग में गिरा होता है। तब रोमन रेंस रिंग के दूसरे तरफ खड़े रहकर उसके उठने का इंतजार करते हैं। और जैसे ही वह रैसलर खड़ा होता हैं रोमन रेंस दौड़ते हुए सुुपरमैन की तरह हवा में उछलते हुए उस रैसलर के चेहरे में पंच मारते हैं। जिससे वह रैसलर वहीं चित हो जाता है।

#1 स्पीयर

यह मूव रोमन रेंस का फिनिशर है, जिसके बाद बहुत ही कम सुपरस्टार किक आउट कर पाए हैं। इस हमले में रोमन रेंस का विरोधी रिंग में एक तरफ पड़ा रहता है। और वह जैसे ही उठता है, रोमन रेंस दौड़कर अपने शोल्डर से उस रैसलर के एब्डॉमिनल एरिया (पेट में) पर हमला करते हैं। जिससे वह रैसलर वहीं ढ़ेर हो जाता है। इस हमले से रोमन रेंस ने कई मुकाबलों में जीत पाई है।

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda