सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज और रोमन रेंस तीनों ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू एक साथ किया, वो भी एक ग्रुप के तौर पर जिसे द शील्ड कहा गया। द शील्ड ने लगभग सभी टॉप सुपरस्टार्स के ऊपर अपना दबदबा बनाए रखा था।
लेकिन साल 2014 में यह टीम टूट गई, जब रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के ऊपर उनके ही साथी सैथ रॉलिंस ने हमला किया था। उसके बाद से ही तीनों रैसलर्स अलग-अलग लड़ने लगे।
द शील्ड के सभी मेंबर्स रैसलमेनिया 34 तक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके थे। रोमन रेंस, सैथ रॉलिन्स और डीन एंब्रोज कई शानदार दुश्मनी और मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। आइये जानें 5 सबसे अच्छे ट्रिपल थ्रैट मुकाबलों के बारे में, जिनमें द शील्ड के मेंबर्स शामिल थे।
#5 सैथ रॉलिन्स बनाम रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर - रैसलमेनिया 31
यह मैच रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच था। पूरे मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ताकतवर दिखे और रोमन रेंस ने आखिर में अपनी पकड़ बनानी शुरू की।
आख़िर में जब रोमन रेंस, लैसनर पर हमला कर रहे थे तब उन्होंने काफी अच्छी फाइट दी। हालांकि जब ऐसा लग रहा था कि रोमन रेंस लैसनर को हराकर टाइटल जीतने वाले हैं, तभी सैथ रॉलिन्स आए और उन्होंने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मैच के बीच कैश इन कर दिया जिससे यह मैच एक ट्रिपल थ्रैट मैच बन गया था।
लैसनर ने रॉलिन्स को काउंटर करने की कोशिश की, लेकिन रोमन ने उन्हें स्पीयर लगा दिया जिसके बाद रॉलिन्स ने रोमन को अपना फिनिशर लगाकर WWE टाइटल अपने नाम किया।