• Sports News
  • WWE
  • WWE Royal Rumble 2024
  • Royal Rumble में 29 नंबर पर सबसे ज्यादा बार एलिमिनेट हुए हैं रोमन रेंस 
रोमन रेंस

Royal Rumble में 29 नंबर पर सबसे ज्यादा बार एलिमिनेट हुए हैं रोमन रेंस 

रॉयल रंबल मैच ही ऐसा है जिसमें अपनी जीत के लिए सुपरस्टार को एलिमिनेट करना पड़ता है। हालांकि रोमन रेंस के लिए लगता है 29 नंबर कुछ ठीक नहीं है। अभी तक रोमन रेंस 6 बार रॉयल रंबल में हिस्सा ले चुके हैं जबकि एक बार जीत दर्ज की है। पिछले साल 2019 में ल्यूकीमिया के कारण वो रॉयल रंबल का हिस्सा नहीं थे।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble रिजल्ट्स - 26 जनवरी, 2020

Ad

साल 2020 की रॉयल रंबल के लिए रोमन रेंस को जीत का प्रबल दावरेदार माना जा रहा था लेकिन वो जीत नहीं पाए। रोमन रेंस ने सिर्फ 2015 की रॉयल रंबल अपने नाम की है 2016 में 28 नंबर पर एलिमिनेट हुए थे। इसके अलवा वो एक बार फिर विजेता नहीं बन पाए। चलिए आपको बता देते हैं कि 29 नंबर पर कब कब रोमन रेंस एलिमिनेट हुए हैं और किस किस ने किया।

-साल 2014 में रोमन रेंस को 29 नंबर पर बतिस्ता ने एलिमिनेट किया।

-2017 में रोमन रेंस फिर से 29 नंबर पर बाहर हुए, इस बार उन्हें रैंडी ऑर्टन ने एलिमिनेट किया।

Ad

-साल 2018 में शिंस्के नाकामुरा ने 29 नंबर पर ही एलिमिनेट किया और जीत दर्ज की।

-2020 रॉयल रंबल में ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को 29 पर बाहर कर पहली बार रंबल मैच जीता।

Ad

अब लग रहा कि रोमन रेंस के लिए 29 नंबर शायद अनलकी है। क्योंकि रोमन रेंस रॉयल रंबल में मंजील के करीब तो पहुंच जाते हैं लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाते हैं। इस बार भी ऐसा लग रहा था की रेंस की जीत होगी लेकिन सभी के अनुमान बेकार चले गए।

अब रोमन रेंस WWE में क्या करेंगे ये स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड में साफ हो जाएगा, उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस अब फीन्ड के खिलाफ हल्ला बोले और रेसलमेनिया के लिए कुछ बड़ा प्लान तैयार करे। हालांकि सवाल ये सामने आता है कि क्या रोमन रेंस के लिए 29 नंबर सही में अनलकी हैं?

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda