• Sports News
  • WWE
  • TLC 2020
  • WWE TLC 2018: सैथ रॉलिंस को हराकर डीन एंंब्रोज बने नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन

WWE TLC 2018: सैथ रॉलिंस को हराकर डीन एंंब्रोज बने नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन

कुछ समय पहले तक एम्ब्रोज़ और रॉलिंस एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे थे लेकिन फिर एम्ब्रोज़ ने अपना हील टर्न लिया और ये दोनों रैसलर्स एक दूसरे के दुश्मन बन गए।

Expand Tweet
Ad

इन दोनों की दुश्मनी को फैंस ने काफी पसंद किया है। TLC पीपीवी में इन दोनों रैसलर्स के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था।

Expand Tweet

अफवाहें आ रही थीं कि एम्ब्रोज़ इस मैच में जीत जाएंगे। ये मैच काफी चला था और अफ़वाह भी सच हुई। एम्ब्रोज़ ने इस मैच को जीत लिया है और अब वह कंपनी के नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके हैं। 6 साल पहले द शील्ड ने पहली बार इस शो के अंदर मैच लड़ा था और इस बार दोनों रैसलर्स एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे।

Ad
Expand Tweet

सैथ रॉलिंस किसी भी तरह से डीन एम्ब्रोज़ को हराना चाहते थे लेकिन एम्ब्रोज़ अलग-अलग तरह की चालें चल रहे थे। जिससे रॉलिंस को थोड़ी परेशानी हो रही थी। मैच शुरू होने के बाद एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस का शोल्डर ब्लॉक किया। इसके बाद उन्होंने रॉलिंस को एक किक मारी लेकिन रॉलिंस ने एक क्लोजलाइन देकर मैच में बढ़त बनाई। हालांकि इसके बाद एम्ब्रोज़ रिंग से जाने की कोशिश करने लगे लेकिन रॉलिंस ने उनका पीछा किया और कई बार हमला किया।

Ad

पूरे मैच के दौरान एम्ब्रोज़ की पत्नी रैने ने उनकी तरफदारी की थी। इस दौरान एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस को नैकब्रेकर दिया। रॉलिंस और एम्ब्रोज़ ने एक दूसरे को पिन करने की कोशिश की।

Expand Tweet

रॉलिंस ने एम्ब्रोज़ को टॉप रोप से बाहर फेंका और फिर सुसाइड डाइव लगाया। मैच में एक पल ऐसा भी आया जब एम्ब्रोज़ ने वापस से दोस्त बनने का ऑफर रॉलिंस के सामने पेश किया लेकिन इस बार रॉलिंस उनकी बातों में नहीं आए।

Expand Tweet
Ad

उसके बाद रॉलिंस ने कर्ब स्टोम्प लगाने की कोशिश की लेकिन एम्ब्रोज़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और डर्डी डीड्स मूव का इस्तेमाल करके मैच को जीत लिया।

Get WWE News in Hindi Here

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda