• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • SmackDown में कोफी किंग्सटन के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद WWE सुपरस्टार्स और फैंस की प्रतिक्रियाएं

SmackDown में कोफी किंग्सटन के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद WWE सुपरस्टार्स और फैंस की प्रतिक्रियाएं

कोफी किंग्सटन ने स्मैकडाउन में साबित कर दिया कि वो कितने कमाल के सुपरस्टार हैं। एक मौका मिला और उस मौका का फायदा कोफी ने उठा लिया। कोफी के जबरदस्त प्रदर्शन ने WWE एरिना में उन्हें हीरो बना दिया लेकिन ट्विटर पर भी फैंस से लेकर सुपरस्टार्स उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

कोफी ने चोटिल मुस्तफा अली की जगह स्मैकडाउन में हुए गौंटलेट मैच में हिस्सा लिया और एक घंटे से ज्यादा समय तक लड़ते हुए तीन सुपरस्टार्स को धूल चटाई। WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन, दिग्गज जैफ हार्डी और समोआ जो को ढेर किया।

Ad

अब कोफी किंग्सटन एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में आखिरी स्थान पर रिंग में आएंगे। क्या WWE अब कोफी किंग्सटन को बड़ा पुश दे रही है, क्या कोफी अब नए चैंपियन बनने वाले हैं या फिर ये सब इसलिए हुआ कि रैंडी ऑर्टन को जल्द जीताने के लिए कोफी को एक घंटे के लए बुक किया गया, खैर, जो भी हो फैंस और WWE सुपरस्टार कोफी के इस प्रदर्शन के मुरीद हो गए हैं।

Expand Tweet

(कोफी पर गर्व हैं)

Ad
Expand Tweet
Expand Tweet
Ad

(कोफी को चैंपियन बनना चाहिए)

Expand Tweet

(जबरदस्त कोफी)

Expand Tweet
Ad

(कोफी का धमाकेदार प्रदर्शन, काफी कुछ डिजर्व करते हैं।)

Expand Tweet

(कोफी किंग्सटन को पीपीवी में टाइटल जीतना चाहिए। न्यू डे और डेनियल ब्रायन का फिउड काफी जबरदस्त होगा। )

Expand Tweet
Ad

(कितना अच्छा स्मैकडाउन का एपिसोड था। गौंटलेट मैच धमाकेदार था , कोफी किंग्सटन का परफॉर्मेंस रोमांचक था।)

Expand Tweet

(WWE ने कोफी को पुश दिया है, एक बार तो कोफी को चैंपियन बनना चाहिए।)

Expand Tweet
Ad

(कोफी को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए बधाई)

Expand Tweet

(कितनी बेहतरीन परफॉर्मेंस थी कोफी की, इस प्रदर्शन ने उन्हें चैंपियन बना दिया। )

Expand Tweet
Ad

(कोफी किंग्सटन ने काफी अच्छा काम किया, स्मैकडाउन भी अच्छी थी। )

Expand Tweet

(इन्होंने कोफी को एक घंटे से ज्याद लड़ने के लिए बुक किया था, जिससे रैंडी ऑर्टन सिर्फ 10 सेकेंड में मैच को जीत पाए।)

Expand Tweet

(कोफी किंग्सटन का मैच काफी जबरदस्त था। )

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda