• Sports News
  • WWE
  • WWE Hell in a Cell
  • रोमन रेंस के फूट-फूटकर रोने और पिता द्वारा गले लगाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई

रोमन रेंस के फूट-फूटकर रोने और पिता द्वारा गले लगाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई

Hell in a Cell में रोमन रेंस और जे उसो के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। फैंस ने जैसा सोचा था कि उससे कहीं ज्यादा धमाकेदार ये मैच हुआ। रोमन रेंस ने इस मैच को जीत लिया लेकिन जीत काफी अलग तरह की थी।

यह भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स- 25 अक्टूबर, 2020

Ad

रोमन रेंस की जीत पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

इस मैच की शुरूआत बेहतरीन रही और जे उसो ने रोमन के ऊपर काफी हमला किया। रोमन ने भी जे उसो को स्पीयर, स्टील स्टेप्स और स्ट्रैप पर बुरी तरह मारा। जे उसो की हालत रोमन रेंस ने बुरी कर दी थी। जे उसो की हालत खराब हो गई थी लेकिन वो हार नहीं मान रहे थे। इसके बाद रोमन रेंस ने रेफरी को भी पीट दिया। जिमी उसो भी बाहर आए। रोमन रेंस इसके बाद बुरी तरह रोने लगे थे। हालांकि रेंस ने जिमी को धोखा देते हुए उनको सबमिशन में जकड़ लिया। रेंस तबतक नहीं रुके, जबतक जे उसो ने आई क्विट नहीं बोल दिया। रोमन रेंस की इस तरह से जीत हुई। हालांकि ये जीत अलग तरह थी। रोमन रेंस का ये रूप अलग ही इस बार देखने को मिला था।

रोमन रेंस के पिता और अंकल इसके बाद एंट्रेस रैंप पर आए और गले लगाया और हार पहनाया। रोमन रेंस की इस जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आई है।

Ad
Expand Tweet

(इस रात का रोमन और जे उसो का सबसे शानदार मैच रहा था।)

Ad
Expand Tweet

(शानदार मैच का शानदार अंत।)

Expand Tweet

(जे उसो और रोमन रेंस से अच्छी स्टोरी कोई नहीं है। ये मैच मेन इवेंट में होना चाहिए था।)

Ad
Expand Tweet

(रोमन रेंस और जे उसो के बीच असली हैल इऩ ए सैल मैच हुआ।)

Expand Tweet
Ad

(रोमन रेंस और जे उसो का सबसे बेस्ट मैच।)

Expand Tweet

(रोमन अभी भी द मैन हैं।)

Expand Tweet
Ad

(ट्राइबल चीफ का कैरेक्टर सबसे शानदार है।)

Expand Tweet

(हैल इन ए सैल का बेस्ट मैच रोमन रेंस और जे उसो के बीच हुआ।)

Expand Tweet
Ad

(रोमन रेंस और जे उसो का मैच शानदार।)

Expand Tweet

(मैच ऑफ द टूनाइट रोमन रेंस और जे उसो।)

Expand Tweet
Ad

(रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरी बहुत ही शानदार है। रोमन रेंस का अब अगला कदम क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।)

Expand Tweet

(रोमन रेंस अभी भी WWE चैंपियन हैं।)

Expand Tweet
Ad

(रोमन रेंस और जे उसो के दोनों मैचों का अंत अच्छा नहीं हुआ।)

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda