• Sports News
  • WWE
  • ऐज के दोस्त द्वारा WWE छोड़कर AEW में जाने के बाद  फैंस हुए गदगद, कहा- दुनिया में कुछ भी संभव है
WWE

ऐज के दोस्त द्वारा WWE छोड़कर AEW में जाने के बाद  फैंस हुए गदगद, कहा- दुनिया में कुछ भी संभव है

WWE दिग्गज क्रिश्चियन(Christian) ने AEW में डेब्यू कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। हाल ही में बिग शो(Big Show) ने WWE छोड़कर AEW में डेब्यू किया था और उन्होंने कहा भी था कि वो बड़ा सरप्राइज देने वाले हैंं। क्रिश्चियन ने हाल ही में 7 साल बाद WWE रिंग में वापसी की थी और इसके कुछ महीने बाद वो AEW में आ गए। WWE फैंस को बहुत बड़ा झटका क्रिश्चियन ने दिया है।

ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद?

Ad

WWE दिग्गज क्रिश्चियन के AEW में जाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

WWE फैंस चाहते थे कि ऐज और क्रिश्चियन एक बार फिर टैग टीम के रूप में काम करें। क्रिश्चियन ने जब वापसी की तो इसकी संभावनाएं भी बढ़ गई थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। सभी को पता है कि ऐज के बचपन के दोस्त क्रिश्चियन है और दोनों ने साथ में बहुत काम किया है। ट्विटर पर भी फैंस ने ऐज और क्रिश्चियन की दोस्ती को लेकर कई प्रतिक्रियाएं दी है।

यह भी पढ़ें: 5 कारणों से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच WWE WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिए

Ad
Expand Tweet

(लैजेंड को फिर से रिंग में देखना हमेशा अच्छा लगता है और उनका वेलकम हैं।)

Ad
Expand Tweet

(ओह शानदार। AEW में आपका स्वागत हैं।)

Expand Tweet

(कैसे स्टार्ट किया था और कैसे जा रहा है।)

Ad
Expand Tweet

(क्रिश्चियन ने AEW में डेब्यू कर लिया है और अब मैं उन्हें देखऩे के लिए काफी उत्साहित हूं।)

यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती है

Ad
Expand Tweet

(AEW परिवार में आपका स्वागत हैं।)

Expand Tweet
Ad

(भरोसा कर लें क्योंकि क्रिश्चियन AEW में आ गए है।)

Expand Tweet

(क्रिश्चियन के AEW में जाने से पहले कम से कम रीयूनियन देखने को मिल गया।)

Ad
Expand Tweet

(क्रिश्चियन के AEW जाने के बाद ये पल काफी अलग लग रहा है।)

Expand Tweet
Ad

(क्रिश्चियन द्वारा AEW साइन करने हुए देख विंस मैकमैहन की हालत।)

Expand Tweet

(कुछ भी संभव हो सकता है।)

Expand Tweet
Ad

(क्रिश्चियन बहुत ही महाने प्रोफेशनल रेसलर हैं और वो अपने हिसाब से चलना चाहते हैं। WWE को छोड़कर AEW में जाना उनका काफी मजेदार है। ओमेगा के साथ उनका मैच होना चाहिए।)

Expand Tweet
Ad

(ईमानदारी से कहूं तो क्रिश्चियन का AEW में आना अच्छा नहीं लग रहा है। WWE से ज्यादा फ्रीडम उन्हें AEW में मिलेगी। शायद इसी वजह से ये हुआ।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda