• Sports News
  • WWE
  • WWE Super Show-Down 2018
  • WWE में अंडरटेकर और ट्रिपल एच कब-कब लड़े और क्या रहा नतीजा ?

WWE में अंडरटेकर और ट्रिपल एच कब-कब लड़े और क्या रहा नतीजा ?

WWE में अंडरटेकर और ट्रिपल एच का नाम कोई छोटा नहीं हैं। अंडरटेकर को उनकी खतरनाक एंट्री के लिए याद करते हैं जबकि ट्रिपल एच को हमेशा से उनकी एंट्री के वक्त मुंह से पानी निकालने के स्टाइल्स ये याद किया जाता है। ट्रिपल ने 14 बार WWE चैंपियन हैं जबकि अंडरटेकर ने 7 बार खिताब को जीता है

अंडरटेकर और ट्रिपल एच की दुश्मनी को काफी पसंद किया गया था। इसको देखते हुए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर का मैच बुक किया गया। इस मुकाबले के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं जबकि दोनों रैसलिंग दिग्गज एक दूसरे को चैतावनी भी दे चुके हैं।

Ad

ट्रिपल एच के रिंग साइड पर शॉन माइकल्स खड़े होंगे जबकि अंडरटेकर का साथ केन देंगे। WWE में कुल में मिलाकर इन दोनों के 35 मुकाबले हुए हैं जिसमें ट्रिपल थ्रेट, रॉयल रबंल, टैग टीम, हैंडीकैप मुकाबले शामिल हैं। हालांकि इन दोनों ने 13 सिंगल्स मैच लड़े हैं। चालिए जानते हैं कि कब-कब ये दोंनो सिंगल्स मैच में लड़े और कैसा रहा नतीजा।

कब-कब लड़े और क्या रहा नतीजा?

-1997 में रॉ इज वॉर में अंडरेटकर और ट्रिपल एच का पहला सिंगल्स मैच हुआ।जिसको टेकर ने डिस्क्वालिफिकेश से जीत लिया।

Ad

-1999 में इन दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच रॉ इज वॉर में मैच हुआ जिसको टेकर ने जीता। इसका नतीजा भी डिसक्वॉलिफिकेशन से निकला।

-1999 में हैवी वेट टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ जिसमें फिर से टेकर ने बाजी अपनी नाम की।

Ad

-साल 2000 में स्मैकडाउन के एपिसोड में ट्रिपल एच ने अंडकटेकर को हराकर , खुद को साबित किया था।

-साल 2001 में हुई रैसलमेनिया 17 में टेकर का सामना ट्रिपल एच से हुआ जिसको उन्होंने लगभग 19 मिनट में जीत लिया। (PPV)

-2001 में स्मैकडाउन में टेकर और ट्रिपल एच का नो होल्ड बैरड मैच हुआ जिसको कोई नतीजा नहीं निकला।

-2002 की स्मैकडाउन में फिर से इन दोनों का मैच हुआ लेकिन मुकाबले का कोई नतीजा सामने नहीं आया।

Ad

-WWE Insurrextion 2002 ट्रिपल एच ने अंडरटेकर पर जीत दर्ज की थी। (PPV)

-WWE King Of The Ring 2002 में अंडरटेकर ने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में ट्रिपल एच को हराया था। (PPV)

-साल 2002 में हैवी वेट टाइटल के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच में ट्रिपल एच ने डैडमैन को ढेर किया।

-2008 में हुआ स्मैकडाउन में फिर से टेकर और ट्रिपल एच का सामना हुआ लेकिन रिजल्ट सामने नहीं आया।

-साल 2011 रैसलमेनिया 27 में अंडरटेकर ने अपनी स्ट्रीक को बढ़ाते हुए ट्रिपल एच को सबमिशन के जरिए हराया । (PPV)

-रैसलमेनिया 28 जो साल 2012 मे हुई थी,उसमें अंडरटेकर ने ट्रिपल एच पर हैल इन ए सैल में जीत दर्ज की। इस महा मुकाबले में शॉन माइकल्स स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। (PPV)

Ad

कुल मिलाकर देखा जाए तो डैडमैन ने ट्रिपल एच को ज्यादा रिंग मे ढेर किया है। अब ये दोनों दिग्गज एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न में आखिरी बार टकराने वाले हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स 5 बार पीपीवी में लड़े हैं जबकि कई बार रॉ और स्मैकडाउन में एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। अब देखना होगा ऑस्ट्रेलिया में इस धमाकेदार मैच का क्या नतीजा निकलता है।

Ad
Edited by
Staff Editor
 
See more
More from Sportskeeda