• Sports News
  • WWE
  • WWE Survivor Series WarGames 2023
  • 3 कारण क्यों WWE में अब ब्रॉक लैसनर के मैच बोरियत भरे होते हैं

3 कारण क्यों WWE में अब ब्रॉक लैसनर के मैच बोरियत भरे होते हैं

2012 का वह दौर बेहतरीन था जिस समय ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी हुई थी। तब ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक सुनाई देते ही शरीर कांप जाता था। तब के दौर में ब्रॉक लैसनर के मैचों में अच्छी स्टोरी के साथ साथ मैचों में भी तेजी रहती थी।

Ad

अब ब्रॉक लैसनर के मैचों के बारे में सभी को पता होता है कि वह आकर क्या करेंगे। सच कहूं तो ब्रॉक लैसनर का किरदार अब निराशा से भरा होता है। किसी भी रैसलर के साथ स्टोरी में ब्रॉक लैसनर के बारे में अंदाजा रहता है। समोआ जो, ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन, ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैचों में ब्रॉक लैसनर ने एक जैसा काम किया है।

Ad

सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर ने भले ही डेनियल ब्रायन के खिलाफ अच्छा काम किया। मगर एक ही F-5 से मैच का अंत पूरी कहानी को बेकार कर गया

Ad

नजर डालते हैं उन कारणों पर जो ब्रॉक लैसनर के मैचों को बोरिंग बनाते हैं

Ad

Ad

मुकाबलों की एक जैसी शुरुआत

Ad
Ad

ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइमर की जैसे काम करते हैं और सिर्फ बड़े पे-पर-व्यू का हिस्सा बनते हैं। ब्रॉक लैसनर किसी भी रैसलर के खिलाफ रिंग में उतरे उनके मैचों का आगाज एक तरह का होता है। पहले वह अपने विरोधी को मारते रहते हैं। अगर उनका विरोधी अच्छे लेवल का नहीं है तब मैच कुछ ही सुप्लेक्स और F-5 के साथ खत्म हो जायेगा।

Ad

अगर ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्वंदी कोई अच्छा रैसलर है तब ब्रॉक लैसनर शुरुआत में उस रैसलर को खूब मारेंगे। उसके बाद वह रैसलर जैसे तैसे करके मैच में वापसी करेगा फिर लैसनर पर अपना प्रहार करेगा। यहीं कहानी लंबे समय से चली आ रही है।

एक दो F-5 में मुकाबलों का अंत

F-5 को WWE में सबसे और दर्दनाक फिनिशरों में गिना जाता है। ब्रॉक लैसनर मार्क हैनरी, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस सरीके लंबे चौड़े रैसलरों को इसका शिकार बना चुके हैं। अब ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जो भी रैसलर रिंग में उतरता है उस मैच का नतीजा सभी को पता होता है।

Ad

ब्रॉक लैसनर एक दो F-5 मारकर किसी भी विरोधी को ठिकाने लगा देते हैं। गौरतलब है कि ब्रॉक लैसनर पहले छोटा मैच लड़ते हैं और वह भी मेन इवेंट में। उसके बाद बड़े रैसलरों को एक ही F-5 में हरा देते हैं। यह फैंस के साथ साथ WWE के उन रैसलरों के लिए भी अपमान की बात है कि वह दो चार मिनट के मैच में बीस्ट के हाथों बुरी मार खाकर बिना किसी प्रयास के हार जाते हैं।

बेकार स्टोरीलाइन

ब्रॉक लैसनर शो में आते ही नहीं ऐसे में भला अच्छी स्टोरी कहां से बनेगी। जब भी आते हैं तब पॉल हेमन उनके बारे में वहीं सब घिसी पिटी बाते करेंगे अन्यथा ज्यादा से ज्यादा वह किसी रैसलर के साथ भिड़ पड़ेंगे जिन्हें छुड़ाने के लिए पूरे रोस्टर को बीच में कूदना पड़ेगा। एक रैसलिंग फैन होने के नाते यह बात बहुत अधिक खटकती है।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda