• Sports News
  • WWE
  • WWE Elimination Chamber
  • बैकी लिंच की तबाही और ब्रॉन स्ट्रोमैन की धुुनाई के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

बैकी लिंच की तबाही और ब्रॉन स्ट्रोमैन की धुुनाई के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

एलिनिमेशन चैंबर 2019 काफी शानदार रहा। यहां कई नए चैंपियन देखने को मिले। जबकि मेन इवेंट भी काफी शानदार था। कुल मिलाकर ये कहा जाए कि फैंस इस इवेंट को देखकर खुश हो गए। उन्होंने ट्विटर पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी।

Expand Tweet
Ad

(इन्हें WWE चैंपियनशिप नहीं मिल पाई लेकिन कोफी किंग्सटन इस रात के चैंपियन है।)

Expand Tweet

(रैसलिंग मैच के दौरान पहली बार में रोया और ये काफी अच्छा था। कोफी को थैंक्यू।)

Ad
Expand Tweet

(कोफी को देखकर अच्छा लगा। यहां से उनकी शुरूआत होगी। शानदार मैच और शानदार मोमेंट था। )

Ad
Expand Tweet

(ये मेरी लाइफ का सबसे अच्छा सीन था।)

Expand Tweet

(फिन बैलर के चैंपियन बनने पर खुश हूं।)

Ad
Expand Tweet

(एलिनिमेशन चैंबर शानदार रहा। कोफी शानदार थे लेकिन ब्रायन ने अपनी कला दिखाई। )

Expand Tweet
Ad

(इस शानदार शो के लिए WWE को धन्यवाद।)

Expand Tweet

(चैंबर का क्राउड काफी शानदार था। ऑइकॉनिक्स, बैकी लिंच और कोफी ने दिल जीत लिया। आगे भी यहीं काम होना चाहिए।)

Expand Tweet
Ad

(मेन इवेंट के बाद एक ही चीज लगा कि कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियनशिप जीतना चाहिए। )

Expand Tweet

(WWE चैंबर काफी शानदार था। दोनों चैंबर मैच भी अच्छे हुए। बैकी, रोंडा और शार्लेट का स्टफ शानदार था।)

Ad
Expand Tweet

(मैं काफी लंबे समय से WWE देख रहा हूं। ये फिनिश काफी शानदार था। और ऐसा ही होना चाहिए।)

Expand Tweet
Ad

(इस एलिनिमेशन चैंबर का सबसे अच्छा पार्ट ये था कि बैकी लिंच आई और अपना जो काम करना था वो कर के चली गई। )

Expand Tweet

(बेली और साशा को पहली बार विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने पर बधाई।)

Expand Tweet
Ad

(फिन बैलर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने पर बधाई। फिन बैलर को उनकी मेहनत का फल मिल गया। )

Expand Tweet

(ये शो काफी शानदार था।)

Expand Tweet
Ad

(आग लगाने वाला ये शो था। कोफी किंग्सटन को थैंक्यू)

Expand Tweet

(मैच के अंत में इमोशन काफी शानदार थे। कोफी को बहुत सारा प्यार)

Expand Tweet
Ad

(कोफी किंग्सटन को जल्द ही चैंपियन बनना चाहिए।)

Expand Tweet

(काफी दिनों से देखने में मजा नहीं आ रहा था। लेकिन आज एलिनिमेशन चैंबर काफी शानदार था। ये काफी अच्छा विकेंड था।)

Expand Tweet
Ad

(ये इवेंट काफी मजेदार थे। मैंने देखते हुए बहुत मजे लिए। )

Expand Tweet

(काफी दिनों बाद अच्छी रैसलिंग देखने को मिली है। काफी अच्छा लगा लगा इन्हें देखकर।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda