• Sports News
  • WWE
  • Evolution
  • WWE Evolution: शो में हुई 5 बड़ी गलतियां

WWE Evolution: शो में हुई 5 बड़ी गलतियां

इस हफ्ते WWE का पहला विमेंस पे-पर-व्यू एवोल्यूशन हुआ और यह विमेंस रेवोल्यूशन के लिए इस शो को कराया गया था। WWE की महिला रैसलर्स ने अपने शानदार काम से यह साबित कर दिया कि न्यू यॉर्क में वो इतिहास रच सकती हैं।

Ad

भले ही यह पहला विमेंस पे-पर-व्यू हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शो पूरी तरह से अच्छा था। इस शो में भी कई ऐसे मूव्स दिखे जो ठीक तरह से नहीं हुए थे। यह एक बड़ा शो था जहाँ पहली बार सिर्फ महिला रैसलर्स लड़ते हुए नज़र आईं और इसलिए चीज़ें कभी भी गलत हो सकती थीं। हालांकि फिर भी यह एक अच्छा शो था और फैंस ने भी इसे काफी पसंद किया था।

Ad

आइये जानते हैं इस शो में विमेंस रैसलर्स से कौन सी गलतियां हुईं।

Ad

Ad

#5 एलिसा फॉक्स रिंग के अंदर नहीं आ पाईं

Ad
Ad

इस मैच में एलिसा फॉक्स की जगह एलेक्सा ब्लिस लड़ने वाली थीं लेकिन चोटिल होने के कारण WWE ने इनकी जगह एलिसा को दे दी। इस मैच में उनसे कई बार गलती हुई जिससे यह साफ़ हो गया था कि वह इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।

Ad

इस मैच में जब लीटा ने इन्हे रिंग के अंदर खींचा तब एलिसा से गलती हुई और वह लीटा के घुटनों पर जा गिरी और इसके कारण लीटा भी गिर गईं थी।

Ad
Expand Tweet

सिर्फ इतना ही नहीं उनसे मैच में एक और बार गलती हुई थी। उन्हें मिकी जेम्स और ट्रिश स्ट्रेट्स का पिन तोड़ना था लेकिन उन्हें थोड़ी देरी हो गयी थी। मिकी ने उन्हें रिंग के अंदर आकर पिन तोड़ने को भी कहा था और अगर रैफरी पिन काउंट में देरी नहीं करते तो मैच यहीं ख़त्म हो चुका होता।

Expand Tweet
Ad

हालांकि इसमें पूरी गलती एलिसा की भी नहीं है क्योंकि आख़िरी समय पर इन्हे इस मैच में डाला गया था।

#4 कार्मेला के हेडसिज़र्स को रिवर्स करने में एंबर मून नाकामयाब रहीं

विमेंस बैटल रॉयल में काफी सारी महिला रैसलर्स ने हिस्सा लिया था जिन्होंने काफी सालों पहले कंपनी में लिया काम किया था। हालांकि उन रैसलर्स से गलती नहीं हुई लेकिन मैच के दौरान एंबर मून एक मूव को रिवर्स करने से चूक गईं।

मैच में एक पल ऐसा भी था जब कार्मेला ने एंबर मून को हेडसिज़र्स देने की कोशिश की थी। मैच को देख कर तो ऐसा ही लग रहा था कि एंबर इस मूव को रिवर्स करने की कोशिश कर रहीं थी। हालांकि वह ऐसा करने में ना कामयाब रहीं और अंत मे उन्होंने कार्मेला को सीधा गिरा दिया था।

Expand Tweet
Ad

यह मैच का काफी खराब पल था लेकिन इसके कुछ समय बाद ही कार्मेला एलिमिनेट हो गईं और वहीं एंबर मैच के आखिर तक रहीं लेकिन इन्हें नाया ने एलिमिनेट कर के इस बैटल रॉयल को जीता।

#3 साशा बैंक्स और बेली दोनो ने मूव को ढंग से नहीं किया

साशा बैंक्स ने बेली और नताल्या के साथ मिलकर द रायट स्क्वाड के खिलाफ एक टैग टीम मैच लड़ा था। इस मैच में भी कई गलतियां दिखीं।

एक वक्त पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन ने रिंग के बाहर खड़ी द रायट स्क्वाड पर छलांग लगाने की कोशिश की थी लेकिन वह ऐसा ठीक तरह से नहीं कर पाईं। अपने विरोधियों पर गिरने के बजाय बैंक्स एप्रन पर जा गिरी थीं लेकिन द रायट स्क्वाड ने अपना काम ठीक तरह से किया।

Expand Tweet
Ad

इनके अलावा बेली ने भी मैच में गलती की जब वह सुसाइड डाइव लगाने की कोशिश कर रहीं थी लेकिन वह इस मूव को भी ठीक तरह से नहीं कर पाईं। वह गलत पोजीशन में इस मूव को कर बैठी थीं। हालांकि, आखिर में नटालिया, बैंक्स और बेली की टीम ने इस मैच को जीत लिया था।

Expand Tweet

#2 जैलिना वेगा की खराब लैंडिंग

Ad

जैलिना इस पे-पर-व्यू में विमेंस बैटल रॉयल का हिस्सा थीं। इन्हें लगा कि इन्होंने इस मैच को जीत लिया है लेकिन वह गलत निकली और जैसे ही इन्होंने पीछे मुड़कर देखा नाया जैक्स ने इन्हें उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया था। हालांकि इनकी लैंडिंग ठीक तरह से नहीं हुई और इसके कारण इन्हें चोट भी लगी होगी।

जब नाया ने ऐसा किया तब सिर्फ टैमिना रिंग के बाहर थीं जिनके ऊपर जैलिना जा गिरी और इस मूव का प्रभाव भी काफी ज्यादा था। जैलिना जैसे ही नीचे गिरीं उनका चेहरा ज़मीन से टकरा गया।

यह देखना काफी अजीब है लेकिन एक बात तो है कि यह हादसा इस मैच के कुछ यादगार पलों में से एक था।

आखिर में नाया ने एंबर को एलिमिनेट करके इस बैटल रॉयल को जीत लिया और अब आने वाले समय मे उन्हें विमेंस टाइटल के लिए लड़ने का मौका दिया जाएगा।

Expand Tweet
Ad

#1 लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच

इस शो में इन दोनों महिला रैसलर्स ने इतिहास रच दिया था क्योंकि दोनों ने WWE के इतिहास में पहली बार मेन रोस्टर में लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच लड़ा था।

इस मैच में हमें काफी सारे खतरनाक मूव्स देखने को मिले जिनसे यह मुकाबला और भी अच्छा लगने लगा था। हालांकि मैच के दौरान जब शार्लेट ने लिंच को मूनसॉल्ट देने की कोशिश की तब टेबल नहीं टूटी थी।

इसके बाद जब शार्लेट ने लिंच को सबमिशन में डाला तब लिंच को चेयर का इस्तेमाल करके शार्लेट पर हमला करना था। हालांकि चेयर उनसे काफी दूर थी और इस वजह से रैफरी को चेयर उनके पास लानी पड़ी। यह साफ देखा जा सकता था कि रैफरी ने अपने पैरों से चेयर को खिसका या था।

मैच में भले ही इस गलती को सभी ने देखा हो लेकिन इसे इस मैच में कोई असर नहीं पड़ा और सभी ने इस मैच को काफी पसंद किया।

Expand Tweet

लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- आरती शर्मा

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda