• Sports News
  • WWE
  • WWE King of the Ring 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी
किंग ऑफ द रिंग में होंगे स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स

WWE King of the Ring 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने 1985 में पहली बार किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया। पहली बार इस शो को कराने का मकसद इतना ही था कि दिग्गज रेसलर हार्ली रेस को WWE यूनिवर्स के सामने लाया जा सके जोकि इससे पहले NWA में रेसलिंग किया करते थे।

Ad

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार जिन्हें ट्रिपल एच कभी नहीं हरा पाए

Ad

तब से लेकर अब तक किंग ऑफ द रिंग शो WWE को कई दिग्गज दे चुका है। वहीं कुछ रेसलर्स ऐसे भी रहे जोकि टाइटल अपने नाम करने के बाद भी गुमनामी के अंधेरे में खो गये। WWE के लिए ये शो मिडकार्ड सैगमेंट के रेसलर्स को ऊपर लाने का एक तरीका भी बना।

Ad

अब चार साल बाद किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट वापस आ रहा है। चलिए आपको बताते हैं शो से पहले सभा मैचों के नतीजे की भविष्यवाणी।

Ad

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #1: सिजेरो बनाम समोआ जो

Ad
Ad

किंग ऑफ द रिंग 2019 के पहले मैच में रिंग ऑफ ऑनर चैंपियन रहे दो दिग्गज आमने सामने होंगे समोआ जो और सिजेरो। इस मैच से फैंस को काफी उम्मीद है और ये शो का एक धमाकेदार मैच साबित हो सकता है।

Ad

समाओ जो एक शानदार रेसलर हैं और वो विरोधी को चारो खाने चित करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी स्ट्राइकिंग और पॉवर गेम से पार पा पाना किसी भी रेसलर के लिए आसान नहीं होता।

Ad

वहीं दूसरी ओर सिजेरो हैं जोकि ना WWE के उन चुनिंदा रेसलर्स में से हैं जोकि समोआ जो जितने ही ताकतवर हैं और उन्हें मात देने का दमखम रखते हैं। ऐसे में ये मैच बड़ा दिलचस्प हो जाएगा। साफ़ कह पाना बहुत मुश्किल है कि इस मैच का विजेता कौन होगा।

हालांकि हमारे अनुसार समोआ जो इस मैच को जीत सकते हैं।

भविष्यवाणी: समोआ जो की जीत

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #2: रिकोशे बनाम ड्रू मैकइंटायर

Ad

शो के इस मैच को स्पीड बनाम ताकत के मुकाबले के तौर पर देखा जा सकता है। एक ओर ड्रू मैकइंटायर हैं जोकि WWE में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर रिकोशे हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में कंपनी में अपना सम्मानजनक नाम बना लिया है।

ड्रू मैकइंटायर को हमेशा से ही विंस मैकमैहन का समर्थन हासिल रहा। हार मानने की जगह मैकइंटायर ने इंडिपेंडेंट सर्किट में जाकर खुद पर काम किया और कंपनी में धमाकेदार एंट्री की। वहीं रिकोशे की स्पीड की प्रशंसा पूरे WWE यूनिवर्स के बीच होती है।

OC के साथ अपनी दुश्मनी के चलते रिकोशे इस मैच को हार सकते हैं।

भविष्यवाणी: ड्रू मैकइंटायर की जीत

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #3: सेड्रिक एलेक्जेंडर बनाम सैमी जेन

Ad

इस मैच में एक ओर अनुभव होगा और दूसरी ओर युवा जोश। सैमी जेन और सेड्रिक इंडिपेंडेंट रेसलिंग में एक दूसरे का पहले भी सामना कर चुके हैं।

सेड्रिक के पास एक से एक बेहतरीन मूव है और सैमी जेन के पास तकरीबन 10 साल का अनुभव।

इस मैच के संभावित विजेता सेड्रिक एलेक्जेंडर हो सकते हैं क्योंकि पिछले कुछ समय में सैमी जेन की तुलना में उन्होंने बेहतर परफॉर्मेंस दी है।

भविष्यवाणी: सेड्रिक एलेक्जेंडर की जीत

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #4: द मिज़ बनाम बैरन कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन ने पिछले कुछ समय से मेन रोस्टर में काफी संघर्ष किया है। हालांकि WWE उन्हें लगातार बतौर एक खतरनाक विलन पेश करने की कोशिशों में लगा हुआ है। इतना ही नहीं कंपनी ने रेसलमेनिया में कॉर्बिन के सामने कर्ट एंगल को रिटायर भी कराया।

द मिज़ WWE के दिग्गज रेलसर्स में से एक हैं। उन्होंने लगातार अपनी फिज़ीक,अपने प्रोमोज़ और इन-रिंग परफॉर्मेंस पर काम किया है।

Ad

WWE का मानना है इस रेसलिंग इंडस्ट्री में बैरन कॉर्बिन एक महत्वपूर्ण कैरेक्टर हैं इसीलिए इस मैच में कॉर्बिन को जीत मिल सकती है।

भविष्यवाणी: बैरन कॉर्बिन की जीत

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #5: केविन ओवेंस बनाम इलायस

ये मज़ेदार होगा जब ड्रिफ्टर के सामने KO होंगे। केविन ओवेंस इंडिपेंडेंट सर्किट में एक चहेते रेसलर है और वहीं दूसरी ओर इलायस हैं जोकि फिलहाल सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं।

Ad

दोनों रेसलर्स में से एक विजेता चुन पाना मुश्किल है। चूंकि केविन ओवेंस स्मैकडाउन लाइव में शेन मैकमैहन के साथ एक बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं इसीलिए उनका ये मैच जीतना लगभग तय है।

भविष्यवाणी: केविन ओवेंस की जीत

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #6: अली बनाम बडी मर्फी

अली एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका करियर ऊपर की तरफ जा रहा है। वो इस साल की शुरुआत में एलिमिनेशन चैंबर का हिस्सा भी होने वाले थे लेकिन चोट के चलते वो बाहर हो गए। अब इस मैच के साथ वो मिडकार्ड सैगमेंट से निकलकर ऊपर आने की कोशिश करेंगे।

बडी मर्फी WWE का एक ऐसा राज़ है जिसे कंपनी ने बड़ा संभाल के रखा है। साथ ही बडी मर्फी की नियमों के साथ चालाकी से खेलने की कला उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के सामने मज़बूत बनाती है।

चूंकि अली काफी समय से लय से बाहर हैं इसीलिए इस मैच को मर्फी अपने नाम कर सकते हैं।

भविष्यवाणी: बडी मर्फी की जीत

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #7: चैड गेबल बनाम शैल्टन बैंजामिन

Ad

शैल्टन बैंजामिन WWE में अपना दूसरा सफर तय कर रहे हैं। इससे पहले एक बार वो कंपनी छोड़कर दोबारा वापस आ चुके हैं। बैंजामिन WWE में टैग टीम और सिंगल्स चैंपियन रह चुके हैं।

चैड गेबल दस साल पुराने शैल्टन बैंजामिन के जैसे ही हैं। गेबल टैग टीम डिवीज़न में सफल रहे लेकिन चोटों के चलते अपने पार्टनर्स को खोते रहे।

इस मैच के संभावित विजेता शैल्टन बैंजामिन हो सकते हैं।

भविष्यवाणी: शैल्टन बैंजामिन की जीत

फर्स्ट राउंड ब्रैकेट #8: अपोलो क्रूज़ बनाम एंड्राडे

Ad

एंड्राडे प्रो रेसलिंग में एक बड़ा नाम हैं। वो इससे पहले CMLL प्रमोशन का हिस्सा भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं NXT में एंड्राडे लंबे समय तक चैंपियन भी रहे। एंड्राडे के पास WWE में बड़ी ज़िम्मेदारी संभालने का पूरा दमखम है।

अपोलो क्रूज़ इंडिपेंडेंट सर्किट में एक खतरनाक रेसलर रहे हैं। NXT में सफल रहने के बाद उन्हें मेन रोस्टर्स में मौका दिया गया लेकिन वो अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए।

चूंकि एंड्राडे के पास मोमेंटम है इसीलिए ये मैच वो जीत सकते हैं।

भविष्यवाणी: एंड्राडे की जीत

सेकंड राउंड ब्रैकेट #1: समाओ जो बनाम ड्रू मैकइंटायर

Ad

ये मैच हर लिहाज़ से कुछ बढ़िया यादें बनाने वाला मैच साबित हो सकता है। समाओ जो के पास ड्रू मैकइंटायर से ज़्यादा अनुभव है लेकिन वो अक्सर अपने दुश्मनों के सामने संघर्ष करते नज़र आते है, खासतौर पर वो दुश्मन जोकि उनसे ज़्यादा ताकतवर हैं, जैसे कि मैकइंटायर।

कागज़ पर तो दोनों दिग्गज बराबर लगते हैं। हालांकि समाओ और मैकइंटायर के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो ऐसा लगा है कि इस मैच को मैकइंटायर जीत जाएंगे।

भविष्यवाणी: ड्रू मैकइंटायर की जीत

सेकंड राउंड ब्रैकेट #2: सेड्रिक एलेक्जेंडर बनाम बैरन कॉर्बिन

इस मैच को बिग मैन बनाम स्मॉल मैन का मैच कहा जाए तो गलत नहीं होगा। एक ओर जहां कॉर्बिन अपने मूव्स पर भरोसा करेंगे तो वहीं दूसरी ओर एलेक्जेंडर अपनी गति और तकनीक से दुश्मन को हारने का प्रयास करेंगे।

बहरहाल, इस मैच को बैरन कॉर्बिन अपने नाम कर सकते है क्योंकि उन्हें विंस मैकमैहन का समर्थन हासिल है। वैसे भी एलेक्जेंडर ने अभी मिडकार्ड सेैगमेंट से उठना शुरू ही किया है।

भविष्यवाणी: बैरन कॉर्बिन की जीत

सेकंड राउंड ब्रैकेट #3: केविन ओवेंस बनाम बडी मर्फी

Ad

ये मैच एक तरह से कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के बीच में है। बडी मर्फी WWE मैनेजमेंट को काफी खुश कर चुके हैं। कंपनी के COO ट्रिपल एच ने कई बार मर्फी की तारीफ़ की है।

हालांकि केविन ओवेंस इस मैच में फेवरेट माने जा रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण है शेन मैकमैहन के साथ चल रही उनकी दुश्मनी। ऐसी स्टोरीलाइन के चलते हुए कंपनी ओवेंस को हराना नहीं चाहेगी।

भविष्यवाणी: केविन ओवेंस की जीत

सेकंड राउंड ब्रैकेट #4: शैल्टन बैंजामिन बनाम एंड्राडे

Ad

इस मैच के विजेता की कल्पना कर पाना वाकई मुश्किल है क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स बराबर के हैं। एक ओर जहां शैल्टन बैंजामिन हाल ही में स्मैकडाउन में दिखाई दिए वहीं दूसरी ओर रे मिस्टीरियो के खिलाफ लड़ते हुए एंड्राडे ने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दी।

इस मैच में किसी एक विजेता को चुन पाना मुश्किल है। हालांकि ज़्यादातर लोग एंड्राडे पर ही दांव खेलेंगे।

भविष्यवाणी: एंड्राडे की जीत

सेमीफाइनल मैच #1 ड्रू मैकइंटायर बनाम बैरन कॉर्बिन

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि बैरन कॉर्बिन को WWE लगातार आगे लेकर जाने की कोशिश कर रहा है और इस मैच में भी ऐसा हो सकता है। लेकिन ड्रू मैकइंटायर एक तगड़े रेसलर हैं और उन्हें भी WWE मैनेजमेंट का समर्थन हासिल है।

Ad

ड्रू मैकइंटायर ने बतौर विलन बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी है और कंपनी इस बात से भी पूरी तरह वाक़िफ़ है कि मैकइंटायर बतौर फेस भी कामयाब हो सकते हैं। इसीलिए इस मैच में मैकइंटायर को जीत मिल सकती है।

भविष्यवाणी: ड्रू मैकइंटायर की जीत

सेमीफाइनल मैच #2: केविन ओवेंस बनाम एंड्राडे

ये मैच एक ऐतिहासिक मैच साबित हो सकता है क्योंकि इस बार दो शानदार एथलीट्स एक दूसरे के सामने होंगे। दोनों ही रेसलर्स इंडिपेंडेंट सर्किट में कमाल कर चुके हैं।

सभी जानते हैं कि अगर एंड्राडे के मूव्स और उनकी स्ट्राइकिंग काम ना आई तो वो नियमों को खराब करने से हिचकिचाएंगे नहीं। वहीं दूसरी ओर केविन ओवेंस भी उतने ही प्रतिभाशाली हैं जितने कि एंड्राडे और ओवेंस का कद एवं ताक़त उन्हें एंड्राडे के सामने जीत का प्रबल दावेदार बनाता है।

भविष्यवाणी: केविन ओवेंस की जीत

फाइनल मैच: ड्रू मैकइंटायर बनाम केविन ओवेंस

Ad

इससे बेहतर फाइनल किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के लिए क्या ही होगा। एक तरफ दमदार ड्रू मैकइंटायर तो दूसरी तरफ अपनी तेज़ी और तकनीक के लिए मशहूर केविन ओवेंस।

केविन ओवेंस के पास अच्छा ख़ासा अनुभव है और मैकइंटायर की तुलना में ज़्यादा मूव्स भी हैं लेकिन ये बात सभी जानते हैं कि आने वाले समय में मैकइंटायर कंपनी का भविष्य हैं। ऐसे में बहुत संभावनाएं हैं कि ड्रू मैकइंटायर को इस मैच में जीत हासिल हो।

भविष्यवाणी: ड्रू मैकइंटायर की जीत

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda