WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। मेंस और विमेंस रंबल मैच के लिए कई WWE सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया है। अब इस लिस्ट में कुछ और WWE सुपरस्टार्स का नाम जुड़ गया है। पेयटन रॉयस (Peyton Royce), जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने रंबल मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया है।
गोल्डबर्ग और मौजूदा WWE चैंपियन के 'हमशक्ल' को बुलाकर की गई बेइज्जती, फेमस सुपरस्टार ने दी धमकी
रॉ(RAW) में द डर्ट शीट सैगमेंट में इस हफ्ते गोल्डबर्ग(Goldberg) को गेस्ट के रूप में एडवर्टाइज किया गया था। द मिज(The Miz) और जॉन मॉरिसन(John Morrison) ने इसे होस्ट किया। दोनों ने गोल्डबर्ग को बुलाया लेकिन गिलबर्ग ने एंंट्री कर ली। इसके थोड़ी देर बाद ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) का सॉन्ग भी बजा लेकिन उनके रूप में उनका दूसरा कैरेक्टर नजर आया।
रेसलिंग की दुनिया में ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा नाम है। मौजूदा दौर का हर सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) के साथ रिंग शेयर करना चाहता है। हाल ही में AEW सुपरस्टार जैक हैगर(Jake Hager) ने साल 2016 रॉयल रंबल(Royal Rumble) को लेकर बात की। यहां ब्रॉक लैसनर ने हैगर को कुछ ही सेकेंड्स में एलिमिनेट कर दिया था।
अगले हफ्ते रॉ(RAW) शानदार होने वाली है। ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) और गोल्डबर्ग(Goldberg) का आमना-सामना अगले हफ्ते रेड ब्रांड में होने वाला है। गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के बीच घमासान फैंस को देखने को मिल सकता है। WWE ने इस बात का ऐलान किया कि दोनों रिंग में एक साथ नजर आएंगे। फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खबर है।
WWE का क्रेज भारत में काफी है इसी लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का नाम भी आता हैं। WWE के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) का पुराना रिश्ता है क्योंकि जब शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) इंडिया आए थे तब वरुण धवन (Varun Dhawan) से उनकी मुलाकात हुई थी और उन्होंने काफी सारा वक्त गुजारा था। अब स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए बॉलीवुड बॉयज ( Bollywood Boyz ) ने काफी सारी बातें बोली।
"WrestleMania में रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के लिए पार्ट- टाइम रेसलर्स को चुना जाएगा"
रेसलमेनिया(WrestleMania) में इस साल रोमन रेंस(Roman Reigns) का प्रतिद्वंदी कौन होगा इसके बारे में कुछ पता नहीं है। कंपनी के पास रोमन रेंस के लिए बहुत ऑप्शन है। बिग ई(Big E) इसमें से एक है जिन्हें रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के रूप में WWE यूनिवर्स देखना चाहता है।