• Sports News
  • WWE
  • रोमन रेंस का गुस्सा फूटने के बावजूद उनकी चैंपियनशिप पर खतरा मंडराया, WWE को लगा बड़ा झटका,
WWE में दिनभर की सभी प्रमुख खबरें

रोमन रेंस का गुस्सा फूटने के बावजूद उनकी चैंपियनशिप पर खतरा मंडराया, WWE को लगा बड़ा झटका,

SmackDown में रोमन रेंस की बेइज्जती से WWE को हुआ भारी नुकसान, विंस मैकमैहन के उड़ेंगे होश

इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड शानदार रहा था। लेकिन व्यूअरशिप के मामले में काफी गड़बड़ देखने को मिली। सर्वाइवर सीरीज के बाद SmackDown का ये पहला एपिसोड रहा था। इस हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूअरशिप 1.987 मिलियन रही। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूअरशिप 2.215 मिलियन रही।

Ad

"मैं वो सुपरस्टार हूं जो रोमन रेंस को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर सकता हूं"

स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस को चुनौती मिल गई है। रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी केविन ओवेंस हो सकते हैं। अब ये बात तय भी लग रही है। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के मेन इवेंट में जे उओ और केविन ओवेंस के बीच मैच हुआ था।

अपने भाई के ऊपर अटैक होने से गुस्सा हुए रोमन रेंस, पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन को दिया कड़ा संदेश

Ad

इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस को लगभग अपना अगला प्रतिद्वंदी मिल गया है। वो कोई और नहीं बल्कि केविन ओवेंस है। ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीतने के रोमन रेंस को केविन ओवेंस जल्द ही बड़ी चुनौती देने वाले हैं।

37 साल के दिग्गज ने WWE में सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और न्यू डे के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई

Ad

कैनी ओमेगा रेसलिंग फैंस के बीच काफी प्रसिद्ध है। WWE यूनिवर्स भी उनकी क्षमता को अच्छे से जानता है। Forbes को हाल ही में कैनी ओमेगा ने अपना इंटरव्यू दिया और यहां कई बड़े मुद्दों पर बात की। कैनी ओमेगा ने ये भी बताया कि WWE में किनके साथ मुकाबला करना चाहते हैं।

SmackDown के 2 बड़े सुपरस्टार्स हुए चोटिल, WWE ने दिया अपडेट

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में काफी एक्शन देखने को मिला था। ओटिस और जे उसो को भी यहां इंजरी आ गई। WWE ने इंजरी अपडेट इसके बारे में दिया। जे उसो और रोमन रेंस ने इस शो की शुरूआत की थी। रोमन रेंस की बातों से जे उसो काफी गुस्सा हो गए थे।

"WWE दिग्गज अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल का हिस्सा होना मेरे लिए काफी स्पेशल और सम्मान की बात हैं"

मुझे ये पंसद आया। अंडरटेकर के इतने बड़े मोमेंट में शामिल होना मेरे लिए अच्छी बात रही। मैंने हमेशा रेसलिंग में उन्हें देखा है। जब मैं बड़ी हो रही थी तो उऩ्हें ही देखा है। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिस बिजनेस में वो हैं वहां मैं भी एक दिन रहूंगी। फाइनल फेयरवेल का हिस्सा बनने का मौका मुझे मिला। ये मेरे लिए काफी स्पेशल है। मुझे इस बात पर अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है। इस समय काफी पिंच की जरूरत मुझे हैं। मैं अपनी आपको किस्मत वाली मानती हूं कि ये पल मुझे देखने का मौका मिला। ये मेरे लिए सम्मान की बात हैं।
Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda