• Sports News
  • WWE
  • WWE NXT Takeover फीनिक्स: भारत में लाइव आने के समय, मैच कार्ड, वेन्यू और बाकी तमाम जानकारियां

WWE NXT Takeover फीनिक्स: भारत में लाइव आने के समय, मैच कार्ड, वेन्यू और बाकी तमाम जानकारियां

NXT टेकओवर WWE फैंस के बीच बेहद ही लोकप्रिय होने लगे हैं। टेकओवर में होने वाले मैचों में जबरदस्त रैसलिंग देखने को मिलती है, यही कारण है कि NXT काफी तेजी से अपने पैर पसारते जा रहा है। WWE NXT का अगला टेकओवर इवेंट रॉयल रंबल से एक दिन पहले यानी 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को होगा। जिस जगह पर टेकओवर आयोजित किया जाता है, उसके नाम के आगे शहर का नाम जोड़ दिया जाता है जैसे NXT टेकओवर ब्रुकलिन, NXT टेकओवर फीनिक्स।

भारत में लाइव प्रसारण के समय के बारे में जानकारी

Ad

WWE NXT का कोई भी इवेंट भारत या दुनिया के किसी भी देश में टीवी पर लाइव नहीं आता। टेकओवर WWE नेटवर्क पर लाइव आएगा। फैंस WWE नेटवर्क का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद पहला महीने मुफ्त मिलेगा, जबकि हर महीने के हिसाब से चार्ज लगेंगे। भारत में इस इवेंट को WWE नेटवर्क पर 27 जनवरी सुबह साढ़े पांच बजे से लाइव देखा जा सकता है।

NXT टेकओवर के वेन्यू के बारे में जानकारी

टेकओवर इवेंट्स को रैसलमेनिया, रॉयल रंबल, सर्वाइवर सीरीज़, समरस्लैम और मनी इन द बैंक वीकेंड के दौरान कराया जाता है यानी साल में कुल मिलाकर 5 NXT टेकओवर होते हैं। अक्सर रैसलमेनिया के अलावा बाकी टेकओवर उसी एरीना में करवाए जाते हैं, जहां WWE का बड़ी पीपीवी होता है। लेकिन रॉयल रंबल चेज़फील्ड एरीना में होगा, जहां दर्शकों की क्षमता 40 हजार है। यह टेकओवर इवेंट के लिहाज से बहुत ही ज्यादा है। इसलिए टेकओवर को फीनिक्स के ही दूसरे एरीना (टॉकिंग स्टिक रिज़ॉर्ट एरीना) में करवाया जा रहा है।

Ad

WWE NXT टेकओवर का पूरा मैच कार्ड

टॉमैसो सिएम्पा (चैंपियन) vs एलिस्टर ब्लैक (NXT चैंपियनशिप मैच)

Ad

शायना बैज़लर (चैंपियन) vs बियांका बिलेर (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)

द अनडिस्प्यूटेड एरा (चैंपियन) vs द वॉर रेडर्स (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

रिकोशे (चैंपियन) vs जॉनी गार्गानो (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)

मैट रिडल vs कैसियस ओह्नो (सिंगल्स मैच)

Ad

Get WWE News in Hindi here

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda