• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw, 20 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE Raw, 20 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

रॉयल रंबल पीपीवी से पहले रॉ के आखिरी एपिसोड का समापन हो चुका है। शो के खत्म होने के बाद अब समय आ गया है कि हम शो में हुई अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालें। रॉ के इस हफ्ते की शुरूआत सैथ रॉलिंस के सैगमेंट से हुई तो वहीं अंत लाना और बॉबी लैश्ले की जीत से हुआ।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी एंट्री पर सूट करेंगे बॉलीवुड के ये धमाकेदार गाने

Ad

शो के बीच में ब्रॉक लैसनर बनाम रिकोशे के बीच दुश्मनी की शुरूआत होते हुए देखने को मिली तो वहीं फैंस को ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच भी एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। बैकी लिंच ने कायरी सेन को हराया तो वहीं सैथ रॉलिंस ने बडी मर्फी के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।

Ad

बात करें अगर इस हफ्ते के शो की तो शो में कई अच्छी और बुरी बातें देखने को मिली, लेकिन ऐसा नहीं है कि शो बिल्कुल शानदार था। शो में कई कमियां भी थी। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आएं हैं।

Ad

#अच्छी बात: रिकोशे को पुश

Ad
Expand Tweet
Ad

रॉ के इस हफ्ते के शो में जब लैसनर के सैगमेंट की शुरूआत हुई तो उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने कहा कि लैसनर रॉयल रंबल में 29 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर देंगे और जीत हासिल करेंगे। इसके बाद रिकोशे ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए सीधा लैसनर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए

Ad

लैसनर पहले तो वहां से जाने लगे लेकिन फिर उन्होंने रिकोशे पर हमला करते हुए उन्हें लो ब्लो मार दिया। इसके बाद लैसनर वहां से चले गए। भले ही रिकोशे इस दौरान ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन जिस तरह से उन्हें पुश मिल रहा है उससे आने वाले समय में वह कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।

बुरी बात: मैट हार्डी की हार

Expand Tweet

इस हफ्ते रॉ के शो में मैट हार्डी की वापसी देखने को मिली। वापसी करते हुए मैट ने एरिक रोवन के खिलाफ मैच लड़ा लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हमारे ख्याल से अगर उनकी वापसी जीत के साथ होती तो फैंस को यह बात ज्यादा पसंद आती।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में कंपनी मैट हार्टी को किस तरह से बुक करती है। क्या कंपनी के पास वाकई उनके लिए कोई बड़ा प्लान है या फिर वह भी रोस्टर पर किसी लोकल रेसलर के खिलाफ मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे।

अच्छी बात: ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच जबरदस्त मैच

Expand Tweet
Ad

हर हफ्ते शो में एक न एक मैच ऐसा होता जो शो को हिट करा देता है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में फैंस को रैंडी ऑर्टन बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान फैंस की एनर्जी देखने लायक थी।

ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 20 जनवरी, 2020

कंपनी को चाहिए कि वह इस तरह से मुकाबलों की संख्या को और बढ़ाए जिससे फैंस में 3 घंटे के शो देखने के लिए उत्सुकता बनी रही।

बुरी बात: एलिस्टर ब्लैक का लोकल रेसलर के खिलाफ लड़ना

Expand Tweet
Ad

हर हफ्ते रॉ के शो में कोई न कोई सुपरस्टार लोकल रेसलर के खिलाफ लड़ता हुआ नज़र आता है। हमारे ख्याल से यह समय की बर्बादी जैसा है क्योंकि लोकल रेसलर रिंग में जैसे ही अपनी प्रतिभा का दिखाने की कोशिश करता है उससे पहले उसकी हार हो जाती है।

कंपनी को चाहिए कि वह लोकल रेसलर को सुपरस्टार के खिलाफ रिंग में थोड़ा समय दे। क्योंकि इस तरह से मुकाबले जल्द खत्म होने से सुपरस्टार और लोकल रेसलर दोनों को ही नुकसान होता है।

अच्छी बात: सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी का रॉ टैग टीम चैंपियंस बनना

Expand Tweet

शो की सबसे अच्छी बात सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी का रॉ टैग टीम चैंपियंस बनना रहा। रॉ के एपिसोड में में सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने द वाइकिंग रेडर्स को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और दोनों ने इस मैच को जीतते हुए इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

बडी मर्फी ने जहां मेन रोस्टर में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती है, तो दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस छठी बार रॉ टैग टीम चैंपियन बने हैं। रॉलिंस अब सबसे ज्यादा बार रॉ टैग टीम चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी का टाइटल जीतना शो की सबसे अच्छी बातों में से एक है।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda