एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के दौरान कमेंटेटर्स ने बताया था कि 22 जुलाई (भारत में 23 जुलाई) को होने वाली रॉ के एपिसोड में बहुत सारे पुराने सुपरस्टार्स आने वाले हैं। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस शो को 'रॉ रीयूनियन' का नाम दिया है। WWE के इस शो को बुक करने के कई सारे बड़े कारण है।
पहला, वह रॉ में फैंस की रूचि बढ़ाना चाहते हैं। इसके अलावा डेव मेल्टजर ने बताया था कि USA नेटवर्क ने WWE को रॉ रीयूनियन का सुझाव दिया है। इससे WWE की रेटिंग्स में जबरदस्त इजाफा होगा और USA नेटवर्क को फायदा होगा।
WWE ने रॉ रीयूनियन के लिए कई सारे हॉल ऑफ फेमर्स और लैजेंड को बुलाया है। इन दिग्गजों की सूची में स्टीव ऑस्टिन, रिक फ्लेयर, कर्ट एंगल, शॉन माइकल्स और एरिक बिशफ के अलावा कई सारे और बड़े नाम शामिल है। लगभग 25 पुराने सुपरस्टार्स रॉ के एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं।
रॉ रीयूनियन को एक बड़ा शो माना जा रहा है। इन सारी तैयारी को देखते हुए हम बात करने वाले हैं 3 चीज़ों के बारे में हो रॉ रीयूनियन में हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- 4 साल बाद पूर्व WWE चैंपियन ने Raw में की जबरदस्त वापसी
WWE ने रॉ के बड़े शो के लिए स्टोन कोल्ड का नाम पहले से ही घोषित कर दिया है। पिछले कुछ समय से हम केविन ओवेंस को बेबीफेस के रूप में देख रहे हैं। वह कई सारे अच्छे और जबरदस्त प्रोमो कट कर रहे हैं। इसके अलावा वह ऑस्टिन का प्रसिद्ध फिनिशर 'द स्टनर' भी उपयोग कर रहे हैं।
ऑस्टिन और विंस की राइवलरी तो सारे लोगों को पता ही होगी। फिलहाल 2019 में कुछ ऐसी फ़्यूड केविन और शेन के बीच चल रही है। हो सकता है कि रॉ में केविन और स्टीव ऑस्टिन मिलकर शेन पर स्टनर की बारिश कर दे। फैंस को यह सैगमेंट काफी ज्यादा पसंद आएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
{{comment_text}}
{{comment_text}}