• Sports News
  • WWE
  • WWE NXT
  • WWE में 413 दिनों तक चैंपियन रहने वाले फेमस Superstar को कंपनी ने अचानक निकाला, चौंकाने वाली वजह आई सामने
WWE ने मैंडी रोज़ को रिलीज कर दिया

WWE में 413 दिनों तक चैंपियन रहने वाले फेमस Superstar को कंपनी ने अचानक निकाला, चौंकाने वाली वजह आई सामने

Mandy Rose: WWE ने हाल ही में एक बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल, कंपनी ने मैंडी रोज़ (Mandy Rose) को अचानक से रिलीज करने का फैसला लिया। NXT के आखिरी एपिसोड में रोज़ के 413 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन का अंत हो गया था। लग रहा था कि WWE उन्हें मेन रोस्टर पर भेजने वाला है। हालांकि, उन्हें कंपनी से ही निकाल दिया गया।

WWE ने मैंडी रोज़ को रिलीज करके चौंकाया

Ad

मेन रोस्टर में काफी समय बिताने के बाद मैंडी रोज़ को उतनी सफलता नहीं मिली। उन्हें NXT में भेज दिया और उन्होंने अपने कैरेक्टर में चेंज किया। इसके बाद उन्हें जबरदस्त सफलता मिली और उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप जीती। साथ ही कंपनी ने उन्हें बहुत शानदार तरीके से बुक किया। इसी कारण उन्होंने चैंपियन के तौर पर एक साल से ज्यादा का समय पूरा किया।

WWE released Mandy Rose. Did not see that coming at all

WWE NXT के New Year's Evil इवेंट में मैंडी रोज़ अपने टाइटल को रॉक्सेन पेरेज़ के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आने वाली थीं। हालांकि, यह मैच अचानक से NXT के एपिसोड में देखने को मिल गया और वो यहां चैंपियनशिप हार गईं। सभी काफी शॉक थे कि अचानक गोल्डन गॉडेस के चैंपियनशिप रन का अंत किसी साधारण एपिसोड में कैसे हो गया।

Ad

अब Fightful के शॉन रॉस सैप ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WWE ने मैंडी रोज़ को कंपनी से रिलीज कर दिया है। इस रिपोर्ट के अनुसार रोज़ ने अपनी WWE डील का उल्लंघन किया था और इसी कारण सख्त निर्णय लिया गया। यह रहा शॉन रॉस सैप का ट्वीट:

Fightful Select has learned that Mandy Rose has been released by WWE.

WWE officials felt they were put in a tough position based on the content she was posting on her FanTime page. They felt like it was outside of the parameters of her WWE deal.
Ad

मैंडी रोज़ का काम फैंस को काफी पसंद आ रहा था। इसी वजह से उनका अचानक से रिलीज होना चौंकाने वाली चीज़ थी। देखा जाए तो WWE उन्हें रिलीज करने के बजाय किसी अलग तरह का दंड दे सकता था। अभी तक मैंडी रोज़ ने इस चीज़ पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। मैंडी के पास अब AEW या किसी अन्य रेसलिंग कंपनी में जाने का मौका होगा। वो अभी अपने करियर के टॉप पर हैं और कोई भी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Ad
Edited by
Ujjaval
 
See more
More from Sportskeeda