• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown, 13 दिसंबर 2019: शो में हुई 3 बड़ी गलतियां
रोमन रेंस और ज़िगलर

WWE SmackDown, 13 दिसंबर 2019: शो में हुई 3 बड़ी गलतियां

TLC पीपीवी कुछ दिनों दूर है, उससे पहले स्मैकडाउन का एपिसोड देखने को मिला था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो को काफी अच्छे से बुक किया। कुछ जगहों गलती के अलावा WWE ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड को रोचक बनाया। हमें शुरुआत से लेकर अंत तक बढिया एक्शन देखने को मिला।

Ad

शो की शुरुआत स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स मैच और रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के मैच की हाइप बनाने के साथ हुई और अंत भी कुछ ऐसा ही हुआ। बीच में दूसरे मैचों के लिए भी स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई दी।

Ad

खैर, हर अच्छे एपिसोड में कुछ न खच कमी रह जाती है। कोई भी रेसलिंग इवेंट या शो पूरा परफेक्ट नहीं हो सकता। इस प्रकार से ही स्मैकडाउन का एपिसोड भी परफेक्ट नहीं था क्योंकि शो के दौरान कुछ बोच हुए और कुछ जगहों पर खुद WWE ने बुकिंग में गलतियां की। इसलिए हम बात करने वाले हैं स्मैकडाउन के एपिसोड में हुई 3 बड़ी गलतियों के बारे में।

Ad

#3 डैश वाइल्डर अचानक से गिर गए

Ad
Expand Tweet
Ad

शो के दौरान अली और शॉर्टी जी बनाम द रिवाइवल का मैच देखने को मिला था। मैच बढ़िया था और यहां से गलती निकालनी काफी ज्यादा मुश्किल थी। दोनों टीम के बीच हुए इस मैच को ब्लू ब्रांड के एपिसोड का सबसे बड़ा मुकाबला कहा जा सकता है।

Ad

खैर, मैच में कोई बोच नहीं था बल्कि सुपरस्टार्स की एंट्रेंस में गलती हुई थी। रिवाइवल की एंट्रेंस के दौरान डैश वाइल्डर गलती से गिर गए। स्कॉट डॉसन आगे निकल गए थे वहीं वाइल्डर पलटकर एंट्री करने के विचार में थे लेकिन ऐसा कुछ सम्भव नहीं हो सका क्योंकि उनका पैर एंट्रेंस कॉलम से टकरा गया और वह बैलेंस सम्भाल नहीं पाए। वाइल्डर खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Ad

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया

Ad

#2 रोमन रेंस को कुछ समय के लिए उपयोग करना

रेंस का गलत उपयोग करना WWE की मिस्टेक थी

द बिग डॉग को WWE ने पहले ही एडवर्टाइज कर दिया था। इसके बाद साफ था कि यह बड़ा सुपरस्टार शो के दौरान नजर आएगा, द बिग डॉग नजर तो आए लेकिन शो के अंत में। दरअसल, रेंस ब्लू ब्रांड के टॉप स्टार है और उनके शो के दौरान दिखाई देने से रेटिंग्स और व्यूअरशिप पर फर्क पड़ता है।

WWE ने आज उन्हें सिर्फ अंतिम 5 मिनट के लिए उपयोग किया जो कंपनी की एक बड़ी गलती मानी जाएगी। अगर कंपनी द बिग डॉग को ज्यादा समय उपयोग करती तो फैंस भी खुश होते और WWE को इसका फायदा होता।

Ad

WWE को आने वाले समय में अपनी बुकिंग में हुई इस गलती को जरूर सुधारना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

#1) कमेंट्री बोच

Expand Tweet
Ad

WWE के पास रेसलिंग जगत के सबसे बढ़िया कमेंटेटर्स मौजूद है। अमूमन AEW की कमेंट्री टीम कई सारी गलतियां करती है और वह आसानी से पकड़ में भी आ जाती है लेकिन WWE में एनाउंसर टीम की ओर से बहुत कम मौकों पर गलतियां होती है।

स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में हमें बड़ी गलती देखने को मिली। दरअसल, एक मौके पर कमेंट्री टीम मिलवाकि के स्टेडियम का नाम सही तरह नहीं बोल पाते हैं। यह गलती दिग्गज कमेंटेटर माइकल कोल ने की। वह फाइसर्व बोलने में लड़खड़ा गए।

इसके अलावा डॉल्फ ज़िगलर ने मेन इवेंट में रोमन रेंस पर सुपरकिक से अटैक किया था लेकिन माइकल कोल ने यहां सुपरकिक को सुपरमैन बोल दिया। गलती छोटी थी लेकिन एक बड़े कमेंटेटर की ओर से इस प्रकार की चीज़ की कभी उम्मीद नहीं की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda