• Sports News
  • WWE
  • WWE Super ShowDown
  • WWE Super ShowDown 2020- 5 बड़ी गलतियां जो कंपनी ने शो के दौरान की
रोमन रेंस

WWE Super ShowDown 2020- 5 बड़ी गलतियां जो कंपनी ने शो के दौरान की

#4 ड्रू मैकइंटायर का ना होना

Ad
Expand Tweet
Ad

ब्रॉक लैसनर और रिकोशे के बीच WWE टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। इस बड़े मैच का अंत जल्दी हो गया और इसके बाद लग रहा था कि ड्रू मैकइंटायर की एंट्री होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Ad

ड्रू पूरे शो में नजर नहीं आए और यह एक निराशाजनक चीज़ रही। अगर ड्रू शो का हिस्सा बनते और बाद में ब्रॉक पर हमला करते तो फैंस ज्यादा खुश नजर आते। WWE ने मैकइंटायर को बुक न करके गलती की।

Ad

#3 रिकोशे को आसानी से हरा दिया गया

Ad
Expand Tweet
Ad

रिकोशे को मेन रोस्टर पर आए समय हो गया है और अब वह कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने अबतक काफी सफलता हासिल की थी और लग रहा था कि वह ब्रॉक को टक्कर देंगे।

Ad

यह बात तो तय थी कि ब्रॉक की जीत होगी लेकिन रिकोशे की जल्दी हार होना निराशाजनक चीज़ रही। वह एक भी पंच या मूव का उपयोग नहीं कर पाए। WWE ने रिकोशे को गलत तरीके से बुक किया।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020- 12 साल बाद चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए बड़े सुपरस्टार

Ad
 
See more
More from Sportskeeda