WWE Survivor Series के 5 सबसे बकवास मैच

1987 में अपनी शुरुआत के समय से ही WWE सर्वाइवर सीरीज ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, और इसकी प्रमुख वजह है इनके ट्रेडिशनल मैच, लेकिन ऐसे मैच हर बार अच्छे परिणाम दे ये ज़रूरी नहीं, और साथ ही ये भी जरूरी नहीं कि सिर्फ यही मैच बेकार जाएं, क्योंकि कई बार तो सिंगल्स मैच भी उतने अच्छे परिणाम नहीं देते।

Ad

कई बार रैसलरों की गलती और कभी स्टोरीलाइन सही नहीं होने की वजह से मैच खराब हो जाते हैं। किसी भी शो में सारे मैचों का अच्छा होना लगभग नामुमकिन होता है। किसी न किसी मैच में कोई खामी जरूर निकल आती है।

Ad

आइए उन 5 मैचों पर नजर डालते हैं जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ की गरिमा को किसी प्रकार कम किया है

Ad

#5 शॉन माइकल्स vs ब्रेट हार्ट (सर्वाइवर सीरीज 1997)

Ad
Ad

ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के बीच की लड़ाई को एक असली मुकाम तब मिला, जब इन धुरंधरों ने एक दूसरे के साथ सर्वाइवर सीरीज 1997 में एक मैच लड़ा। इस मैच का कमाल ये था कि वो एक बेहतरीन मैच था, और इन दोनों रैसलर्स की जिंदगी का सबसे अच्छा साबित हो सकता था, लेकिन उस अंत ने इससे वो सब छीन लिया जिसे ये मैच पा सकता था।

Ad

उस एक अंत ने ना सिर्फ एक अच्छे मैच का अंत खराब किया बल्कि ब्रेट हार्ट के करियर को भी खत्म कर दिया। इसके जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि खुद विंस मैकमैहन थे। मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब अब तक विवादित बना हुआ है।

Ad

#4 रैंडी ऑर्टन vs बिग शो(सर्वाइवर सीरीज 2013)

Ad

2013 वो साल था जब डेनियल ब्रायन सबसे ज़बरदस्त रैसलर माने जाते थे, और उस समय सब यही मान रहे थे कि वो ही सर्वाइवर सीरीज पर जीतकर अपनी कहानी को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि आखिर मे उनको जीत नहीं मिली और तब फैंस ने चाहा कि उन्हें एक और मौका दिया जाए क्योंकि वो इसके हकदार थे।

इसके बावजूद WWE की क्रिएटिव टीम ने उनकी जगह बिग शो का चुनाव किया और सर्वाइवर सीरीज में उनके और रैंडी ऑर्टन के बीच में एक मैच हुआ, लेकिन तब तक फैंस ने भी अपना जवाब अपनी नाराज़गी के ज़रिए दर्ज करा दिया था।

#3 टैडी लॉन्ग vs एरिक बिशफ (सर्वाइवर सीरीज 2005)

Ad

एक दौर था जब एरिक रॉ तो टैडी स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर थे, और फिर इनके बीच हुई गहमागहमी में 2005 के सर्वाइवर सीरीज के लिए एक मैच बन गया जिसकी वजह से इन दोनों को एक रिंग में एक साथ रैसलिंग करनी थी।

अब जैसा आप सोच रहे हैं, ठीक वैसा ही हुआ, क्योंकि इस मैच का नतीजा कुछ नहीं निकल रहा था और ना ही ये फैंस को पसंद आ रहा था। इस मैच का अंत तब हुआ जब बूगीमैन ने आकर इस मैच में स्मैकडाउन को जीत दिलाई।

#2 ट्रिपल एच vs व्लादिमीर कोज़लोव बनाम एज (सर्वाइवर सीरीज 2008)

Ad

ये मैच असल में ट्रिपल एच बनाम व्लादमीर बनाम जैफ हार्डी होने वाला था, लेकिन इस शो के शुरुआती सैगमेंट में जैफ को अचेत दिखाया गया, जिसकी वजह से ये सीधा मुकाबला बन गया था, जबतक कि विकी गुरेरो ने ऐज को इस मैच में शामिल नहीं किया।

इसके बाद अंत में जैफ ने आकर ऐज पर कुर्सी से वार करने की कोशिश की, लेकिन वो ऐज को मारने से चूक गए और इसका फायदा ऐज ने उठाते हुए हंटर को पिन करते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया।


#1 रॉयल फैमिली vs क्लाउंस फैमिली (सर्वाइवर सीरीज 1994)

इस मैच में एक तरफ थे जैरी लॉलर जो एक राजा की वेशभूषा में थे, साथ में उनके साथी, जिनके खिलाफ थे दोइंक जोकर और उनके साथी। ये मैच ना सिर्फ उस साल बल्कि पूरी सर्वाइवर सीरीज इतिहास का सबसे बेकार मैच साबित हुआ।

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda