हालांकि, WWE TLC पीपीवी के लिए इस मैच की घोषणा कर चुकी हैं लेकिन अभी तक यह एक आम टैग टीम मैच है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नाया ने लगातार 9 हफ्ते लाना को उठाकर अनाउंसर टेबल पर पटका था, हालांकि, सर्वाइवर सीरीज में वह इस चीज का बदला लेने में सफल रही थी। अभी तक जिस तरह इस फ्यूड का बिल्ड-अप देखने को मिला है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जल्द ही इस मैच को टेबल्स मैच में बदला जा सकता है।
पिछले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर जीत के बाद रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। वहीं, सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में टाइटल मैच में लड़ने की मांग की। संभावना है कि WWE इन टैग टीम्स के बीच TLC पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच बुक कर सकती है।