• Sports News
  • WWE
  • WWE WrestleMania XL (WrestleMania 40)
  • WWE दिग्गज ने बताया कि क्यों ब्रॉक लैसनर को उनकी पहली WrestleMania में मेन इवेंट मैच दिया गया
ब्रॉक लैसनर

WWE दिग्गज ने बताया कि क्यों ब्रॉक लैसनर को उनकी पहली WrestleMania में मेन इवेंट मैच दिया गया

रोड टू रेसलमेनिया का आगाज हो गया है और कयास लगाया जा रहा है कि इस बार रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का मेन इवेंट में मैच होगा। पिछली बार देखा गया था कि ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस का मैच सबसे पहले हुआ था। ये बात तो साफ है कि लैसनर मेन इवेंट के शानदार सुपरस्टार हैं। वहीं अब हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने बताया कि क्यो साल 2003 में हुई रेसलमेनिया 19 में ब्रॉक लैसनर को मेन इवेंट में शामिल किया गया था।

जिम रॉस ने बताया कि WWE ब्रॉक लैसनर के काम को काफी पंसद कर रहा था जिसके कारण उन्हें रेसलमेनिया 19 में कर्ट एंगल के खिलाफ WWE टाइटल मैच दिया गया। इसके आगे रॉस ने बताया कि स्टॉन कोल्ड की फिजिकल हालत के बारे में कुछ साफ नहीं था इसलिए द रॉक बनाम ऑस्टिन को हैडलाइन नहीं किया गया।

Ad
मुझे नहीं लगता कि ये जल्दी था लेकिन हम चाहते थे कि ब्रॉक लैसनर बनाम ऑस्टिन हो। दोनों का मैच काफी अच्छा होता। हालांकि ब्रॉक उस वक्त तैयार नहीं थे।
हम लोग ब्रॉक के काम से खुश थे, उन्होंने कर्ट एंगल के साथ अच्छा काम किया था। रॉक और ऑस्टिन का मैच मेन इवेंट में इसलिए नहीं हुआ क्योंकि एक रात पहले ऑस्टिन हॉस्पिटल में थे। हमें ये भी नहीं पता था कि क्या मैच हो पाएगा या नहीं।

ये भी पढ़ें-WWE Super ShowDown 2020 से पहले लगी पूर्व चैंपियन को गंभीर चोट, सिर पर आए 9 टांके

Ad

खैर, रेसलमेनिया का काउंटडाउन शुरु हो गया है और इस बार ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को रॉयल रंबल 2020 के विजेता ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अब देखना होगा कि क्या लैसनर जीत दर्ज कर पाते हैं या फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda