• Sports News
  • WWE
  • WWE WrestleMania 37 से जुड़ी 5 चीजें जो आपने टीवी पर नहीं देखी होंगी
चीजें जो आपने टीवी पर नहीं देखी होंगी

WWE WrestleMania 37 से जुड़ी 5 चीजें जो आपने टीवी पर नहीं देखी होंगी

WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है और इस दौरान कई चैंपियनशिप मैचों में नए चैंपियन देखने को मिले जबकि कई अन्य में स्थिति एकदम अलग थी। हर रेसलर के लिए WrestleMania में परफॉर्म करना एक सपने सरीखा होता है लेकिन इस साल चीजें थोड़ी अलग थी।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

Ad

WrestleMania अमूमन काफी लंबे समय का होता है पर चूँकि इस बार शो की अवधि छोटी थी तो कई चीजों को टीवी पर आने का मौका नहीं मिला। इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको उन पलों के बारे में बताते हैं जो टीवी पर नहीं नजर आए पर जो WrestleMania 37 शो के दौरान हुए थे।

Ad

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिल

Ad

#5 WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ने अपनी जीत का जश्न मनाया

Ad
Ad

बियांका ब्लेयर एवं साशा बैंक्स ने WrestleMania 37 के पहले दिन जो प्रदर्शन किया वो काबिलेतारीफ था। बियांका पहले सिंगल्स विमेंस चैंपियनशिप मैच को जीतने वाली रेसलर बन गईं जबकि वहीं इसके बाद हुआ पल और भी भावुक था। बियांका के पति ने रिंग में आकर पत्नी को बधाई दी थी।

Ad

इसके बाद ये जश्न बैकस्टेज भी जारी रहा जब बियांका और उनके पति कर्टेन के पीछे भी सेलिब्रेट करते रहे। बियांका इस बात को लेकर खुश थीं कि उन्होंने जो सपना सोचा था उसको सच कर दिखाया है। ये एक भावुक पल था जिसको फैंस ने बेहद पसंद किया और वो अब भी सबका फेवरिट पल है। SmackDown में इस जीत के बाद अब इनके अगले विरोधी के बारे में जानकारी मिलेगी पर वो कौन होंगी ये देखना होगा।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से पहले WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस के मजेदार सवालों का जवाब दिया

Expand Tweet
Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 पेटन रॉयस

Expand Tweet
Ad

पेटन रॉयस एक ऐसी महिला रेसलर हैं जो पहले विमेंस टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं और इस साल वो शो का हिस्सा नहीं थीं। ये बेहद दुख की बात है पर बड़ी बात ये है कि इसके बावजूद उन्होंने शो के बाहर उपस्थिति दर्ज कराकर कुछ फैंस का अनुभव अद्भुत कर दिया जिनमें से एक का ट्वीट ऊपर दिया गया है।

दरअसल ये वो फैन है जिन्हें पेटन पर हमेशा विश्वास रहा और वो पेटन को हमेशा सपोर्ट करती रही हैं। यही वजह है कि जब उन्होंने फैंस को देखा तो इनका नाम पुकारा और वो मिलने के लिए बाहर आ गईं। इस पल को यादगार बनाता है पेटन का वो रिस्पॉन्स जो इनको देखते ही उन्होंने दिया।

#3 मिकी जेम्स और एलिसिया फॉक्स के बीच एक अच्छा पल

Expand Tweet

विंस मैकमैहन ने शो की शुरुआत में फैंस से कुछ बातें करने का प्रयास किया। इससे पहले सुपरस्टार्स रैंप पर नजर आ रहे थे और उसी प्रयास में एलिसिया फॉक्स और मिकी जेम्स भी रैंप में अपनी जगह बना रही थीं। एलिसिया मिकी से आगे खड़ी थीं लेकिन अभी विंस मैकमैहन बाहर नहीं आए थे।

इतना बड़ा पल और पुराने दिनों के दो बड़े दोस्त एक साथ जब एक दूसरे से मिले तो दोनों बेहद खुश नजर आए। ये वो पल था जो एक फैन के कैमरा में कैद हो गया जबकि ये WWE की टीवी पर ना तो नजर आया और ना ही इसके बारे में कहीं किसी ने जिक्र किया। ये बेहद यादगार पल था।

#2 साशा बैंक्स का हारने पर रिएक्शन

Expand Tweet
Ad

साशा बैंक्स भले ही WrestleMania में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हार गई हों लेकिन वो फैंस का सम्मान और प्यार जीतने में सफल रहीं। दरअसल जब ये मैच होने वाला था और जब खत्म हुआ तो दोनों रेसलर्स जानते थे कि उन्होंने इतिहास रच दिया है। इस इतिहास को रचना भी एक बड़ा कदम कहा जा सकता है।

WWE टीवी ने ये नहीं दिखाया पर एक फैन के कैमरे ने इस बात को कैप्चर किया जिसमें साशा बैंक्स टाइटल हारने के बाद भी खुश नजर आ रही हैं। भले ही दुनिया कि नजर बियांका ब्लेयर पर थी पर कोई भी साशा के इस रिएक्शन की तारीफ करते नहीं थक रहा है। ये एक बेहद भावुक पल था।

#1 WWE सिक्योरिटी ने एक फैन को बाहर कर दिया

Expand Tweet
Ad

मौसम पर किसी का कंट्रोल नहीं है पर हम अपने शब्दों और भावनाओं पर कंट्रोल कर सकते हैं। जब WrestleMania का स्टार्ट तय समय पर नहीं हुआ तो एक फैन बेहद नाराज हो गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। इसके बाद उस फैन को एरिना से बाहर कर दिया गया। ऐसा कहा जाता है कि बाद में उसे आने का मौका मिल गया था।

ये वो पल है जो इस बात को दिखाता है कि रिंग में भले ही रेसलर्स एक दूसरे से गुस्से में बात करते हों, पर WWE या उसकी सुरक्षा में लगी टीम किसी भी प्रकार के गुस्से तो स्वीकार नहीं करती है। यही वजह है कि WWE का काम इतना अच्छा है और फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता बरकरार है।

Ad
Edited by
Amit Shukla
 
See more
More from Sportskeeda