दीपिका, बोम्बायला और लक्ष्मीरानी को रियो टीम में जगह

IANS

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने सोमवार को इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक के लिए तीन सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी को जगह मिली है। टीम का चयन तीन महीने तक चली ट्रायल के बाद किया गया है। यह तीनों महिला खिलाड़ी टीम स्पर्धा के साथ ही एकल स्पर्धा में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पिछले साल कोपनेहेगेन में हुई विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर तीरंदाजों ने ओलम्पिक के लिए तीन एकल और टीम कोटा हासिल किया था। एएआई ने एक बयान में कहा, "ट्रायल के छह चरणों के बाद और तीन महीने से ज्यादा अभ्यास के बाद भारतीय तीरंदाजी संघ ने ओलम्पिक खेलों के लिए रियो जाने वाली तीन सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है।" संघ ने अगले महीने होने वाले विश्व कप के तीसरे चरण के लिए तीन सदस्यीय पुरुष टीम का भी ऐलान कर दिया है। टीम में जयंत तालुकदार, अटानु दास और मंगल सिंह चाम्पिया को जगह मिली है। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor