Rio Olympics 2016, Archery: पुरुष रैंकिंग राउंड में भारत के अतानू दास पांचवें पायदान पर रहे, किम वूजिन ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के लिए रियो ओलंपिक्स 2016 की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही, पुरुष आर्चेरी में भारत की उम्मीद अतानू दास ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 683 अंक हासिल किए। अतानू शुक्रवार को हुए इस रैंकिंग राउंड में पांचवें स्थान पर रहे। पश्चिम बंगाल के अतानू दास ने शानदार संयम और धैर्य का परिचय देते हुए आख़िरी चार राउंड में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 24वें से 5वें स्थान पर ख़त्म किया। आख़िरी चार राउंड में उनकी टैली कुछ इस तरह रही 59 (10, 10, 10, 10, 10, 9), 58 (X, X, 10, 10, 9, 9), 59 (X, X, X, X, 10, 9) और 58 (X, 10, 10, 10, 9, 9) जिसकी बदौलत वह टॉप-5 में जगह बनाने में क़ामयाब रहे। दुनिया के नंबर-22 रैंक पर रहने वाले इस खिलाड़ी का प्रदर्शन पहले हाफ़ में साधारण रहा था, जब उन्होंने 337 अंक हासिल किया था और दूसरे हाफ़ में इसे बढ़ाते हुए 346 अंक हासिल किए। अतानू दास का अगला मुक़ाबला अब मेन इवेंट राउंड में नेपाल के आर्चर जीतबहादुर मुक्तान के साथ 32वें राउंड में होगा, जो नॉकआउट मुक़ाबले रहेंगे।

Edited by Staff Editor