Rio Olympics 2016, India, Archery: दीपिका, बोम्बायला और लक्ष्मीरानी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची

भारत के लिए रियो ओलंपिक्स के तीसरे दिन के दूसरे इवेंट में महिला आर्चरी टीम इवेंट में उम्मीद लेकर आया, जब दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी, लक्ष्मीरानी मांझी ने कोलंबिया की टीम को 5-3 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है। ़जहां भारत की जीत उन्हें टीम इवेंट में पदक के क़रीब ले जा सकती है। दीपिका, बोम्बायला और लक्ष्मीरानी की तिकड़ी ने पहले दो गेम शानदार तरीक़े से अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन थोड़ा डगमगाया और कोलंबिया की टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए भारतीय टीम पर दबाव डाल दिया था। इसके बाद लगातार दो गेमों को जीतकर कोलंबिया ने मैच को 3-3 सो बराबरी पर ला दिया था। फ़ाइनल सेट में स्कोर 3-3 था, जहां आख़िरी दो गेम बेहद अहम हो गए थे, पहले गेम में भारत ने 26 अंक हासिल करते हुए दबाव कोलंबिया पर डाला, जिसका असर ये हुआ कि इस टीम ने ये गेम गंवा दिया। इसके बाद दीपिका और बोम्बायला ने 9-9 अंक हासिल किए और लक्ष्मी ने 8 पर निशाना लगाते हुए एक बार फिर स्कोर 26 कर दिया था, यानी मैच और सेट जीतने के लिए कोलंबिया को अब 29 अंक चाहिए थे, लेकिन ऐसा हो न सका और भारत ने ये मुक़ाबला जीतते हुए पदक की उम्मीद बढ़ा दी है। क्वार्टर फ़ाइनल में भारतीय टीम का मुक़ाबला रूस के साथ होगा, जो इस ओलंपिक्स में दूसरी वरीयता प्राप्त हासिल टीम है। यानी भारतीय चुनौती आसान नहीं होने वाली।