Rio Olympics 2016, Archery : महिला रैंकिंग राउंड में भारतीय टीम सातवें स्थान पर रहीं

रियो ओलंपिक्स 2016 में आर्चरी स्पर्धा में भारत की दीपिका कुमारी, बोमबायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी ने महिला टीम और व्यक्तिगत रैंकिंग इवेंट में हिस्सा लिया। भारतीय महिला टीम सातवें स्थान पर रही। रैंकिंग राउंड से आगामी नॉकआउट राउंड के लिए आर्चर्स की वरीयता का फैसला हो जाता है। भारत की महिला आर्चरों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने शुरुआत तो दमदार की, लेकिन फिर अचानक अपने ट्रैक से भटक गई और निचले स्थानों पर खिसक गईं। भारतीय महिला त्रिमूर्ति ने शानदार शुरुआत की और संभावित सर्वोच्च स्थान हासिल किया। पांचवें राउंड में दीपिका कुमारी पहले स्थान पर पहुंच गई थी। उन्होंने चौथे और पांचवें राउंड में एक के बाद एक 58 का स्कोर किया। हालांकि पांचवें राउंड के बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती आई और फिर वह कुल 640 अंकों के साथ 20वें स्थान पर रहीं। बोमबायला देवी ने धीमी शुरुआत की लेकिन वह एक समय आठवें स्थान पर पहुंच गई थी। हालांकि दीपिका के समान उनका भी बुरा दौर आ गया। छह राउंड के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और कुल 638 अंक लेकर वह 24वें स्थान पर रहीं। लक्ष्मीरानी माझी तीनों भारतीय महिला खिलाड़ियों में सबसे कमजोर थी और उनका प्रदर्शन भी वैसा रहा। सातवें राउंड तक वह 54वें स्थान पर थी। हालांकि उन्होंने थोड़ा सुधार दिखाते हुए 614 अंकों के साथ 43वें स्थान पर रहकर दिन की समाप्ति की। इसका परिणाम यह रहा कि रैंकिंग राउंड के व्यक्तिगत प्रदर्शनों के आधार पर भारतीय महिला टीम कुल 1892 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रही। अगर भारतीय महिला टीम शीर्ष चार में पहुंच जाती तो उन्हें क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए बाय मिल सकता था। दक्षिण कोरियाई महिलाओं ने दिखाया दम दक्षिण कोरिया की त्रिमूर्ति चोई मिसुन, चांग हए जिन और कि बो बे ने पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। जहां चोई ने 669, वहीं चांग ने 666 और बे ने 663 अंक हासिल किए। इनके प्रदर्शन की मदद से कोरियाई टीम कुल 1998 अंकों के साथ टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रही।