Rio Olympics, India, Archery : प्री क्वार्टरफ़ाइनल में दीपिका के बाद बोम्बायला देवी को भी मिली हार

महिला आर्चरी व्यक्तिगत मुक़ाबले के प्री क्वार्टरफ़ाइनल में भारत की बोम्बायला देवी को मेक्सिको की वेलंसिया अलाजेंद्रा के हाथो 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ बोम्बायला देवी का ओलंपिक्स का सफ़र थम गया। भारत के लिए रियो ओलंपिक्स में गुरुवार की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, पहले बैडमिंटन के महिला डबल्स में हार फिर महिला आर्चरी के प्री क्वार्टरफ़ाइनल में दीपिका कुमारी को भी हार नसीब हुई और फिर महिला आर्चरी में ही बोम्बायला देवी की चुनौती भी ख़त्म हो गई। प्री क्वार्टरफ़ाइनल में भारत को दीपिका कुमारी और बोम्बायला देवी से काफ़ी उम्मीदें थी, लेकिन इन दोनों को ही एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ा। बोम्बायला देवी की शुरुआत ही ख़राब रही जब मेक्सिको की आर्चर मे उन्हें 28-26 से शिकस्त दे दी, हालांकि इसके बाद उन्होंने 26-23 से सेट जीतते हुए वापसी ज़रूर की। लेकिन इसके बाद लगातार सेटों में मेक्सिको की आर्चर भारतीय उम्मीद पर भारी पड़ीं। अगले दोनों सेट बोम्बायला 27-28 और 23-25 से हार गईं, इस भारतीय आर्चर के लिए आज का दिन अच्छा नहीं था, उनके कई शॉट काफ़ी निराशाजनक रहे। आख़िरी सेट मे ंबोम्बायला ने 6, 9, और 8 का ही स्कोर किया। जबकि मुक़ाबले में बने रहने के लिए उनसे शानदार प्रदर्शन की ज़रूरत थी।

Edited by Staff Editor