PBL 2017: अवध वॉरियर्स ने दिल्ली एसर्स को 6-(-1) से बुरी तरह हराया, अंक तालिका में टॉप पर पहुंचे

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज घरेलू टीम अवध वॉरियर्स ने लखनऊ में दिल्ली एसर्स को 6-(-1) से बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के साथ ही अवध वॉरियर्स अंक तालिका में टॉप पर पहुँच चुकी हैं। अवध वॉरियर्स के अब 11 अंक हो चुके हैं, वहीं दिल्ली इसस एक अंक सबसे निचले पायदान पर है। आज का पहला मैच मिक्स्ड दबल्ड था और इसमें अवध वॉरियर्स के मार्किस कीडो और शेम गोह की जोड़ी ने दिल्ली एसर्स के व्लादिमीर इवानोव और अक्षय देवालकर की जोड़ी को 11-4, 11-4 से आसानी से हरा दिया। इस मैच के बाद महिला सिंगल्स में अवध की साइना नेहवाल का सामना दिल्ली एसर्स की नित्चाओन जिन्दापोल के साथ था। साइना ने ये मुकाबला सीधे गेम्स में 14-12, 11-7 से जीत लिया। पहले गेम में जिन्दापोल ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया लेकिन साइना ने वापसी करते हुए गेम पर कब्ज़ा किया। दूसरा गेम साइना ने आसानी से जीतकर मैच जीत लिया। ये मुकाबला अवध वॉरियर्स के लिए ट्रम्प मुकाबला था और साइना की जीत की बदौलत अवध की बढ़त 3-0 की हो गई। पुरुष सिंगल्स में अवध वॉरियर्स के किदम्बी श्रीकांत ने दिल्ली एसर्स के यान योर्गेंसन को एक रोमांचक मुकाबले में 11-9, 11-13, 11-9 से हरा दिया। पहले गेम में श्रीकांत ने जीत हासिल करने के बाद दूसरे गेम में योर्गेंसन को मौका दिया और इसकी बदौलत श्रीकांत दूसरा गेम हार गए। लेकिन तीसरे गेम में वापसी करते हुए श्रीकांत ने मुकाबला जीत कर अवध वॉरियर्स को 4-0 से आगे कर दिया। गौरतलब है कि श्रीकांत ने रियो ओलंपिक्स में भी यान योर्गेंसन को हराया था। चौथा मुकाबला मिक्स्ड डबल्स था और इसमें अवध वॉरियर्स के बोदिन इसारा और सावित्री अमृतापाई ने दिल्ली एसर्स के व्लादिमीर इवानोव और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी को 12-10, 11-5 से आसानी से हरा दिया। इस जीत के बाद अवध वॉरियर्स की बढ़त 5-0 की हो गई थी। अगला मुकाबला दिल्ली एसर्स के लिए ट्रम्प था लेकिन अवध वॉरियर्स के विन्सेंट वोंग विंग की ने दिल्ली एसर्स के सोन वैन हो को 11-8, 11-6 से हराकर टीम को 6-(-1) की जबरदस्त जीत दिला दी। ट्रम्प मैच हारने के कारण दिल्ली एसर्स के एक अंक कट गए।

Edited by Staff Editor