French Open 2018: क्वार्टरफाइनल में साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत की हार 

Enter caption

फ्रांस के पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के सभी प्रमुख खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए। महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल एवं पुरुष सिंगल्स में गत विजेता किदाम्बी श्रीकांत को भी क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

महिला सिंगल्स में साइना नेहवाल ने पहले राउंड में जापान की साएना कावाकामी को 21-11, 21-11 और दूसरे राउंड में जापान की ही नोजोमी ओकुहारा को 10-21, 21-14, 21-17 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन वहां उन्हें चीनी तायपेई की विश्व नंबर एक ताई ज़ू यिंग ने 22-20, 21-11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। ताई ज़ू यिंग के खिलाफ साइना की यह लगातार 12वीं हार है। पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के फाइनल में भी ताई ज़ू ने साइना को हराया था।

Enter caption

पीवी सिंधु ने पहले राउंड में यूएसए की झैंग बेवेन को 21-17, 21-8 और दूसरे राउंड में जापान की सयाका साटो को 21-17, 21-16 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था, जहाँ उन्हें चीन की हे बिंगजिआओ ने 21-13, 21-16 से हराया।

पुरुष सिंगल्स में पिछले साल के विजेता किदाम्बी श्रीकांत ने पहले राउंड में हांगकांग के विन्सेंट वोंग विंग की को 21-19, 21-13 और दूसरे राउंड में दक्षिण कोरिया के ली डोंग-केउन को 12-21, 21-16, 21-18 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उन्हें जापान के केंटो मोमोटा ने 21-16, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। इससे पहले भारत के समीर वर्मा पहले और बी साई प्रणीत दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गए थे।

Enter caption

पुरुष डबल्स में भारत के सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में भारत के ही मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को 21-17, 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन वहां उन्हें इंडोनेशिया के मार्कस फरनाल्डी गिडियोन और केविन संजया सुकमुलजो की जोड़ी ने 21-12, 26-24 से हराया। भारत के अर्जुन रामचंद्रन और रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई थी।

महिला डबल्स में भारत की मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा राम की जोड़ी दूसरे राउंड में हारकर बाहर हुई थी। मिक्स्ड डबल्स में भारत के सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी एवं अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी और रोहन कपूर एवं कुहू गर्ग की जोड़ी पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई थी।