हैदराबाद ओपन 2019 : सौरभ वर्मा ने जीता खिताब, अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी की जोड़ी चूकी 

Ankit
सौरभ वर्मा ने सिंगापुर के लोह कीन यू को खिताबी मुकाबले में 21-13 14-21 21-16 से शिकस्त दी
सौरभ वर्मा ने सिंगापुर के लोह कीन यू को खिताबी मुकाबले में 21-13 14-21 21-16 से शिकस्त दी

तीन बार के राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा ने रविवार को हैदराबाद ओपन का पुरुष एकल ख़िताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यियू को तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-13, 14-21 और 21-16 से हराकर ख़िताब पर कब्जा किया। गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में सौरभ ने 52 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 44 कीन यियू को शिकस्त दी।

मध्य्प्रदेश में जन्मे सौरभ ने फाइनल मुकाबले में अच्छी शुरुआत की और 11-4 से बढ़त बनाई और पहला गेम 21-13 से आसानी से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी सौरभ ने 5-0 से बढ़त बनाई लेकिन सिंगापुर के कीन यू ने अच्छी वापसी की और गेम को 14-21 से जीतकर खुद को खिताबी मुकाबले में जीवित रखा। तीसरे और निर्णायक गेम में अंतराल तक सौरभ ने 11-10 की बढ़त बनाई और दबाव में अच्छा खेलकर 21-16 से गेम और ख़िताब पर कब्जा किया। इससे पहले 26 वर्षीय सौरभ ने मई में स्लोवेनियाई इंटरनेशनल का ख़िताब जीता था।

यह भी पढ़ें :जापान ओपन 2019: पीवी सिंधु और साई प्रणीत क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

वहीं इससे पहले सौरभ ने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में मलयेशिया के सिकंदर जुल्करनैन को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-16 से शिकस्त दी थी। सौरभ ने पिछले साल डच ओपन और रूस ओपन सुपर 100 खिताब जीते थे।

वहीं महिला युगल के खिताबी मुकाबले में भारत के लिए निराशा हाथ लगी। महिला युगल के फ़ाइनल में बाएक हा ना और जंग क्यूंग युन की कोरियाई जोड़ी ने भारत की अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेडी की जोड़ी को 21-17, 21-17 से सीधे गेम में हरा दिया।

गौरतलब है कि अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेडी की युगल जोड़ी हैदरबाद ओपन की टॉप सीड जोड़ी थी।

Edited by सावन गुप्ता