भारत की पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-18, 14-21, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टरफाइनल में साइना को हराने वाली ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दूसरी वरीयता प्राप्त सुंग जी ह्यून को हराया। फाइनल में कल सिंधु के सामना ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन से होगा। सिंधु ने साथ ही सुंग जी ह्यून के खिलाफ दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया।
पहले गेम में तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु के खिलाफ सुंग जी ने 6-3 की शुरूआती बढ़त ले ली थी, लेकिन सिंधु ने वापसी करते इंटरवल के समय स्कोर 11-9 से अपने पक्ष में कर लिया था। ब्रेक के बाद सिंधु ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और पहले उन्होंने स्कोर को 15-11, फिर 17-13 और फिर 20-17 कर लिया। अंत में सिंधु ने 21-18 से पहले गेम पर कब्ज़ा किया।
दूसरे गेम में सुंग जी ने जबरदस्त वापसी की और इंटरवल के समय वो 11-6 से आगे थी। ब्रेक के बाद भी सुंग जी का वर्चस्व गेम में बरक़रार रहा और उन्होंने दूसरा गेम 21-14 से अपने नाम किया।
निर्णायक गेम में सिंधु ने शानदार शुरुआत की और एक समय 4-0 की बढ़त ले ली थी। कुछ सेर बाद सिंधु ने ये स्कोर अपने पक्ष में 8-2 कर लिया था।
ब्रेक के समय सिंधु 11-4 से आगे थी और मैच में उनका पलड़ा काफी भारी था। ब्रेक के बाद सुंग जी ने हालांकि 10 अंक लिए, लेकिन सिंधु ने भी 10 अंक लेकर गेम और मैच दोनों अपने नाम किया।
अन्य सेमीफाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने जापान की अकाने यामागुची को एकतरफा मुकाबले में 21-16, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अब देखना है कि कल होने वाले रोमांचक फाइनल में क्या पीवी सिंधु घरेलू दर्शकों के सामने कैरोलिना मारिन के खिलाफ ओलंपिक के फाइनल में मिली हार का बदला ले पाती हैं या नहीं? सिंधु फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रही हैं और ऐसे में उन्होंने अगर मारिन को हराकर उलटफेर किया तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
Published 01 Apr 2017, 19:23 IST