जापान की पहली ओलंपिक बैडमिंटन गोल्‍ड मेडल विजेता अयाका ताकाहाशी ने लिया संन्‍यास

अयाका ताकाहाशी
अयाका ताकाहाशी

अयाका ताकाहाशी ने अपनी जोड़ीदार मिसाकी मत्‍सुतोमो के साथ ओलंपिक में बैडमिंटन में जापान को सबसे पहला गोल्‍ड मेडल दिलाया था। रियो ओलंपिक 2016 में जापान को पहला गोल्‍ड मेडल दिलाने वाली अयाका ताकाहाशी ने संन्‍यास ले लिया है। अयाका ताकाहाशी ने कहा कि उनमें प्रतिस्‍पर्धा करने की अंदर से वो आग उत्‍पन्‍न नहीं हो रही है। अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मत्‍सुतोमो ने 2016 ओलंपिक्‍स में पीछे रहने के बाद बाजवूद लगातार पांच अंक हासिल किए थे। अयाका ताकाहाशी और मत्‍सुतोमो की जोड़ी 16-19 से पीछे थी, फिर इस जोड़ी ने डेनमार्क की क्रिस्टिना पेडर्सन और कामिला जुल के खिलाफ लगातार पांच अंक हासिल करके फाइनल मुकाबला अपने नाम किया था। अयाका ताकाहाशी के पास अपने घर में इस मेडल की रक्षा करने का शानदार मौका था, लेकिन उन्‍होंने इसे अलविदा कहने का मन बनाया। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण टोक्‍यो गेम्‍स 2020 को एक साल के लिए स्‍थगित किया गया।

अयाका ताकाहाशी ने इस सप्‍ताह ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में स्‍वीकार किया, 'रियो में गोल्‍ड मेडल जीतने के बाद, मैं अपना उत्‍साह बरकरार रखने में संघर्ष कर रही थी। मुझे अपने आप पर शक होने लगा था कि मेरे अंदर की आग जिंदा है या नहीं या फिर मेरा शरीर अगले साल तक मेरा साथ देगा या नहीं।' मत्‍सुतोमो के साथ कड़ी ट्रेनिंग करने के बाद भी अयाका ताकाहाशी को अपने प्रदर्शन से संतुष्टि नहीं थी। 2019 में अयाका ताकाहाशी का प्रदर्शन उम्‍मीद के मुताबिक अच्‍छा नहीं था। इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट्स रद्द या स्‍थगित हुए। ओलंपिक्‍स एक साल के लिए स्‍थगित हो गया। ऐसे में अयाका ताकाहाशी को संन्‍यास लेना सही लगा।

अयाका ताकाहाशी आगे क्‍या करेंगी

अयाका ताकाहाशी ने कहा कि उनके फैसले की जोड़ीदार मत्‍सुतोमो और स्‍पॉन्‍सर ने इज्‍जत की है। अब अयाका ताकाहाशी को उम्‍मीद है कि वह बैडमिंटन को प्रमोट करने के लिए काम करेंगी। अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मत्‍सुतोमो को 'ताकामत्‍सु' के नाम से भी जाना जाता है। यह पहली गैरी चीनी जोड़ी है, जिसने 1992 में ओलंपिक्‍स में बैडमिंटन के शामिल होने के बाद गोल्‍ड मेडल जीता है। मिसाकी मत्‍सुतोमो ने पत्रकारों से कहा कि वह इस साझेदारी के लिए आभारी हैं और वह अयाका ताकाहाशी के बिना खुद को इतना आगे तक पाया हुआ नहीं समझती।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में बैडमिंटन टूर्नामेंट्स पर बुरी मार पड़ी है। अगले महीने होने वाले प्रतिष्ठित जापान और चीन ओपन रद्द कर दिए गए हैं। इस साल अक्‍टूबर तक बैडमिंटन का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं होना है। पता हो कि टोक्‍यो गेम्‍स 2020 अब 23 जुलाई 2021 से शुरू होंगे। वैसे, अब तक कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि ओलंपिक समय पर शुरू हो सकेगा या नहीं।