Japan Open 2019: सेमीफाइनल में हारे साई प्रणीत, यामागुची ने फिर से पीवी सिंधु को दी मात

पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

टोक्यो में खेले गए जापान ओपन के पुरुष सेमीफाइनल में जापान के केंटो मोमोटा ने भारत के साई प्रणीत को 21-18, 21-12 से हराया और फिर फाइनल में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-16, 21-13 से हराकर खिताबी जीत भी हासिल की।

महिला वर्ग में जापान की अकाने यामागुची ने फाइनल में हमवतन नोज़ोमी ओकुहारा को 21-13, 21-15 से हराकर खिताब जीता। यामागुची ने क्वार्टरफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को 21-18, 21-15 से हराया था और उसके बाद सेमीफाइनल में चीन की चेन युफेई को 21-15, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में भी यामागुची ने सिंधु को हराकर ख़िताब जीता था।

पुरुष डबल्स के फाइनल में इंडोनेशिया के मार्कस गिडियोन और केविन सुकमुलजो की जोड़ी ने इंडोनेशिया के ही मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावन की जोड़ी को 21-18, 23-21 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। भारत के सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की जोड़ी क्वार्टरफाइनल और मनु अत्री एवं बी सुमीत रेड्डी की जोड़ी पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई थी।

महिला डबल्स के फाइनल में दक्षिण कोरिया की किम सो-योंग और कोंग ही-योंग की जोड़ी ने जापान की मायु मात्सुमोटो और वकाना नागाहारा की जोड़ी को 21-12, 21-12 को हराकर खिताब जीता। भारत की अश्विनी पोनप्पा एवं सिक्की रेड्डी की जोड़ी पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई थी।

मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में चीन के वांग यिलू और हुआंग डाँगपिंग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के प्रवीण जॉर्डन और मेलाती ओक्टावियान्ति की जोड़ी को 21-17, 21-16 से हराकर ख़िताबी जीत हासिल की। भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा एवं सिक्की रेड्डी पहले और सात्विकसाईराज एवं अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी दूसरे ही राउंड में हारकर बाहर हो गई थी।

जापान ओपन के बाद 6 से 11 अगस्त तक हैदराबाद के हैदराबाद ओपन खेला जाएगा, लेकिन महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु इसमें हिस्सा नहीं लेंगी।

Edited by निशांत द्रविड़