भारतीय जोड़ी ज्वाला गुट्टा/अश्विनी पोनप्पा को जापानी जोड़ी अयाका ताकाहाशी/मितासु मत्सुटोमो से ग्रुप ए के पहले मैच में शिकस्त झेलना पड़ी। जापानी जोड़ी ने गुट्टा और पोनप्पा को सीधे सेटों में 21-15, 21-10 से हराया। भारतीय जोड़ी ने शीर्ष वरीय जोड़ी को पहले सेट में कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन दूसरे सेट में जापानी टीम पूरी तरह हावी नजर आई। उसने लगातार 8 अंक हासिल करते हुए भारत को बैकफुट पर धकेल दिया और मैच आसानी से अपने नाम किया। पहले सेट में भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने दमदार शुरुआत की और शीर्ष वरीय जापानी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी। एक समय भारत ने 3 अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर रखी थी, लेकिन जापानी खिलाड़ियों ने दमदार वापसी की और स्कोर बराबर कर दिया। फिर जापानी खिलाड़ियों का दबदबा रहा। उन्होंने फटाफट अंक हासिल करते हुए स्कोर 15-8 किया। भारत ने वापसी की और स्कोर 15-13 कर लिया। अंतिम 6 अंकों में जोरदार टक्कर की दरकार थी, लेकिन भारतीय जोड़ी के बीच तालमेल की कमी साफ दिखी जिसका फायदा जापानी जोड़ी ने उठाया और सेट 21-15 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में जापानी जोड़ी अपनी लय में नजर आई। उसने जल्दी-जल्दी 5 अंकों की बढ़त बनाई। भारतीय जोड़ी फिर दबाव में बिखर गई और सेट के साथ मुकाबला गंवा बैठी। आपको बता दें कि ज्वाला और अश्विनी के पास आगे बढ़ने का अभी मौका है। यह ग्रुप चरण का मुकाबला था और कल वह एक बार फिर आगे बढ़ने के लिए प्रयास करती हुई दिखेंगी। ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी का अगला मुकाबला 12 अगस्त को नीदरलैंड्स की एफ्फे मस्केंस व सेलेना पिएक की जोड़ी से होगा।
आसानी से आखिरी अंक लेकर जापानी टीम ने भारत को पहले ग्रुप मैच में 21-15 और 21-10 से हराया
जापानी टीम जीत के करीब, सिर्फ मैच पॉइंट हासिल करना बाकी
ज्वाला गुट्टा ने कोर्ट के बाहर शॉट मारा, स्कोर- जापान-18, भारत-10
अश्विनी की सर्विस पर जापानी खिलाड़ी से हुई गलती, नेट पर मारा और हासिल किया अंक
जापानी खिलाड़ी का शानदार ड्रॉप शॉट और भारत बहुत पीछे हुआ
जापानी खिलाड़ी भारतीय जोड़ी को कोर्ट के दोनों ओर भगा रही है और इस कारण भारत को एक भी अंक कमाने में मुश्किल हो रही है, उसे सारे अंक जापानी खिलाड़ियों की गलती के मिल रहे हैं
जापानी खिलाड़ी ने कोर्ट के बाहर मारी और भारत को मिला अंक
जापान ने बनाई लंबी बढ़त स्कोर किया 14-6
जापानी खिलाड़ी पूरी तरह हावी, ज्वाला और अश्विनी के पास कोई नहीं जवाब, नेट की बदौलत एक और अंक गंवाया
दूसरे गेम के इंटरवल तक का स्कोर जापान-11, भारत-6
ज्वाला ने शानदार ड्रॉप शॉट खेलकर भारत को छठा अंक दिलाया
बहुत ही आसान शॉट के साथ 10 अंकों पर पहुंची जापानी टीम
जापानी खिलाड़ी ने दमदार शॉट लगाया, अश्विनी रोकने में कामयाब नहीं हुई, जापान ने पांच अंकों की बढ़त बनाई, स्कोर जापान-9, भारत-4
भारत की अश्विनी पोनप्पा नहीं दे सकी जापानी खिलाड़ी के स्मैश का जवाब, जापान-7, भारत-4
भारत ने एक अंक हासिल किया, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने फिर शानदार ड्रॉप शॉट खेलकर फिर बनाई तीन अंकों की बढ़त
जापानी खिलाड़ियों ने इस अंक को हासिल करने के लिए ज्वाला गुट्टा को बनाया निशाना, लगातार स्मैश मारकर हासिल किया अंक
जापानी खिलाड़ी की सर्विस को खेल ही नहीं पायी भारतीय जोड़ी, स्कोर में 1-4 से पिछड़ी
जापानी खिलाड़ियों के लगातार प्रहारों को रोकने में कामयाब नहीं हुई ज्वाला/अश्विनी, जापान ने एक अंक की बढ़त बनाई
अश्विनी पोनप्पा ने शानदार क्रॉस कोर्ट शॉट खेला और स्कोर 1-1 से बराबर किया
दूसरे सेट का पहला अंक जापानी खिलाड़ी ने हासिल किया
पहले सेट के बाद स्कोर : जापान - 21, भारत -15
अंतिम समय में डगमगा गई भारतीय जोड़ी, 6 अंकों में तालमेल की कमी के चलते सेट गंवाया
जापानी खिलाड़ी का शानदार क्रॉस कोर्ट शॉट भारत, चार अंकों से पिछड़ा स्कोर, जापान-19 और भारत 15
अश्विनी पोनप्पा का शानदार जजमेंट, शटल को बाहर जाने दिया, स्कोर जापान-17, भारत-15
ज्वाला गुट्टा का बीच मैच में रैकेट टूटा, अश्विनी और उनमे तालमेल की कमी के चलते गलत क्षेत्र में शॉट खेला, जापान को तीन अंक की बढ़त हासिल
भारत ने लगातार दो अंक लिए, और स्कोर 14-16 किया
भारत की जोरदार वापसी, जापानी खिलाड़ी ऊंचाई को समझ नहीं पाई और नेट पर जमा बैठी शॉट
जापान ने आसानी से अंक हासिल किया और चार अंकों की बढ़त बनाई स्कोर जापान-16, भारत-12
एक और शानदार रैली, 25 रैली के बाद भारत को मिला अंक। मत्सुटोमा ने कोर्ट के बाहर खेला शॉट, स्कोर- भारत 12, जापान-14
अश्विनी पोनप्पा ने शॉट कोर्ट के बाहर मारा, जापान को मिला अंक
ज्वाला से हुई गलती, दोनों भारतीय खिलाड़ियों में तालमेल की कमी का फायदा जापानी खिलाड़ियों ने उठाया। स्कोर जापान-13, भारत-11
ज्वाला ने बाहर शॉट खेला और जापान को मिला अंक
जापानी खिलाड़ी से गलती हुई, नेट पर मारा शॉट, भारत ने की वापसी स्कोर जापान-11, भारत-9
ज्वाला और अश्विनी के पास एक और अंक हासिल करने का मौका था, लेकिन गुट्टा ने स्मैश मारने की जगह हवा में शॉट खेल दिया, इसका फायदा जापानी खिलाड़ी ने उठाया और अंक हासिल कर लिया। स्कोर जापान-11, भारत-8
ज्वाला गुट्टा ने शानदार ड्रॉप खेला और भारत का अंतर कम किया
भारत पिछड़ रहा है, जापान ने तीन अंकों की बढ़त बनाई।
ज्वाला गुट्टा की सर्विस, शोर्ट सर्विस की, 15 रैली हुई, भारत के सामने ड्रॉप के साथ जापान ने अंक हासिल किया और बढ़त दो अंकों की बनाई स्कोर, जापान -9, भारत-7
भारत को एक और अंक मिला, स्कोर भारत-7, जापान-8
ज्वाला गुट्टा की सर्विस, जापानी खिलाड़ियों ने लगातार तीन स्मैश जमाए और अंक हासिल किया स्कोर भारत-5, जापान-6
स्कोर 4-4 से बराबर हुआ, जापान मैच में पूरी तरह हावी। ताकाहाशी का एक और जबर्दस्त स्मैश
अश्विनी ने सर्विस की, 9 रैली के बाद जापान को मिला अंक। स्कोर जापान-2, भारत-4
अश्विनी का शानदार स्मैश और भारत ने 3-1 से बढ़त बनाई।
ज्वाला गुट्टा ने पहली सर्विस की। दो रैली के बाद तकसही ने बाहर खेला शॉट। भारत को एक अंक मिला। स्कोर (भारत/जापान 1- 0)
ज्वाला और अश्विनी तथा विरोधी टीम अयाका ताकाहाशी/ मितासु मत्सुटोमो गुलाबी ड्रेस पहनकर मैच खेलने उतरी हैं। जापानी टीम नारंगी ड्रेस पहनकर आई है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। अब कुछ ही क्षणों में मुकाबला शुरू हो जाएगा।
नमस्कार बैडमिंटन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज भारत अपने अभियान की शुरुआत ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला डबल्स जोड़ी के मैच के साथ करेगा। भारतीय जोड़ी का सामना जापान की अयाका ताकाहाशी/मितासु मत्सुटोमो की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा। मैच के हर अंक और रोचक जानकारी के लिए आप स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बने रहिए :
ASHWINI PONNAPPA &
JWALA GUTTA#Badminton
The 2010 Commonwealth Games Champion Duo.#Rio2016#MakeIndiaProud pic.twitter.com/dtgafQaCAv
रियो ओलंपिक्स 2016 में भारतीय बैडमिंटन दल अपने अभियान की शुरुआत ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला डबल्स टीम के साथ करेगा जो ग्रुप ए के मैच में शीर्ष वरीय अयाका ताकाहाशी/मितासु मत्सुटोमो से भिड़ेंगी। गुट्टा और पोनप्पा ने उबर कप में आखिरी बार साथ में खेला था जहां उन्होंने थाईलैंड के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी। अब गुरुवार को वह इसी विश्वास के साथ कोर्ट पर उतरेंगी। भारत के लिए हालांकि यह मैच आसान नहीं गुजरने वाला क्योंकि पिछले वर्ष से गुट्टा और पोनप्पा निरंतरता के लिए संघर्षरत हैं। अगर वह आज जीतने में कामयाब रहती हैं तो इससे उनका विश्वास बहुत बढ़ेगा और शेष टूर्नामेंट में वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित रहेंगी। वहीं विरोधी टीम का प्रदर्शन पिछले वर्ष शानदार रहा। ताकाहाशी और मत्सुटोमो की जोड़ी ने एशियाई चैंपियनशिप और वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स का खिताब जीता तथा यह जोड़ी मौजूदा महिला डबल्स ऑल इंग्लैंड चैंपियन भी है। रियो जाने से पहले गुट्टा-पोनप्पा के कोच टेन किम हर ने कहा कि यह जोड़ी खिताब की प्रबल दावेदार नहीं है, लेकिन वह विश्व को अपनी काबिलियत से जरुर रूबरू कराने में कामयाब होगी। ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी को आखिरी प्रमुख जीत जुलाई में मिली थी जब उन्होंने कनाडा ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड का खिताब जीता था। यह ओलंपिक्स के लिहाज से ज्वाला के लिए महत्वपूर्ण मौका है, क्योंकि वह सिर्फ इसका मेडल अब तक नहीं जीत सकी हैं। उन्होंने दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स और उबर कप में दो कांस्य पदक जीते हैं। एक बार एशियन चैंपियनशिप का कांस्य पदक जीता। वह इस बार हर हाल में पदक जीतना चाहेंगी। उम्मीद करते हैं कि ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी शानदार शुरुआत करके अन्य भारतीय शटलरों का हौसला बढ़ाएंगी। मैच : ज्वाला गुट्टा/अश्विनी पोनप्पा vs अयाका ताकाहाशी/मितासु मत्सुटोमो टीवी प्रसारण : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार।कॉम और डीडी स्पोर्ट्स समय : शाम 4:30