India Open 2023- लक्ष्य सेन ने टाइटल डिफेंड करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Badminton - Commonwealth Games: Day 11
Badminton - Commonwealth Games: Day 11

इंडिया ओपन 2023 की शुरूआत 17 जनवरी से हो रही है। पांच दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत समेत पूरी दुनिया के कई दिग्गज बैडमिंटन सितारे नजर आएंगे। टूर्नामेंट के आगाज से पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट स्पेन की कैरोलिना मारिन और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और बड़ी प्रतिक्रिया दी।

लक्ष्य सेन की अगर बात करें तो उन्होंने पिछले साल का टाइटल अपने नाम किया था और इस बार उनके सामने खिताब बचाने की चुनौती है। सेन शुरुआती दौर में हमवतन एचएस प्रणोय से भी भिड़ेंगे और इसी वजह से उनका पहला ही मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण है।

एच एस प्रणोय के साथ मुकाबले को लेकर लक्ष्य सेन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कहा, "मेरा अंतिम उद्देश्य अपने खिताब का बचाव करना है, लेकिन मैं एक समय में एक मैच पर ध्यान लगाने जा रहा हूं। मैं और प्रणोय पिछले एक साल में कई बार खेले हैं लेकिन इनमें से अधिकतर मैच क्वार्टर फाइनल चरण में थे। इस बार हालांकि हम एक के बाद एक पहले दौर के मैच खेल रहे हैं और मुझे इसे किसी अन्य मैच की तरह ही लेने की जरूरत है।”

तीन बार की विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन ने भी कहा कि वह लंबे समय तक चोट से उबरने के बाद अच्छी तरह से और वास्तव में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "कुछ चीजें हैं जिन पर मुझे काम करने की ज़रूरत है। लेकिन कुल मिलाकर मैं मलेशिया में जिस तरह से खेली, उससे खुश हूं और मैं किसी का भी सामना करने से नहीं डरती। मैं किसी को भी हरा सकती हूं।”

आपको बता दें कि इस बार फैंस को भी स्टेडियम में जाने की इजाजत है और इसी वजह से भारतीय खिलाड़ी घरेलू दर्शकों को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस टूर्नामेंट में भारत का 19 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है और घरेलू फैंस के सामने ये प्लेयर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।

Edited by सावन गुप्ता