Rio Olympics 2016, India, Badminton: भारतीय पुरुष जोड़ी मनु अत्री/सुमीत रेड्डी ओलंपिक्स से बाहर

रियो ओलंपिक्स 2016 में बैडमिंटन के लिहाज से भारत के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं बीता है। मनु अत्री और सुमीत रेड्डी की जोड़ी पुरुष डबल्स के मुकाबले में चीन के चाय बिओ व होंग वेई की जोड़ी से सीधे सेटों में 21-13, 21-15 से हार गए। इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा महिला डबल्स के मैच में नीदरलैंड्स से हार गई थी। इसी के साथ पुरुष डबल्स तथा महिला डबल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। मनु अत्री और सुमीत रेड्डी की यह लगातार दूसरी हार रही। इससे पहले उसे इंडोनेशियाई जोड़ी ने गुरुवार को हराया था। भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी को ग्रुप डी में एक मैच और खेलना है जो महज औपचारिकता भर रह गया है। भारतीय जोड़ी ने हालांकि चीनी टीम को पहले सेट कड़ी टक्कर दी और एक समय सेट जीतने की आस भी जगाई थी। पहले सेट के इंटरवल के समय अत्री/रेड्डी की जोड़ी 10-11 से पीछे थी। दोनों भारतीय शटलरों ने पहले सेट के इंटरवल से पहले अच्छा तालमेल दर्शाया और चीनी खिलाड़ियों को काफी परेशान भी किया। मगर इंटरवल के बाद भारतीय जोड़ी पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई। चाय बिओ ने कुछ शानदार स्मैश लगाए, जिस पर रेड्डी/अत्री का रैकेट भी लगे तो शटल कोर्ट के बाहर जा रही थी। होंग वेई ने बाई तरफ से कुछ बेहतरीन क्रॉस कोर्ट स्मैश मारकर भारतीय जोड़ी को परेशान किया। चीनी टीम ने पहला सेट फिर आसानी से 21-13 से जीता। दूसरे सेट में चीनी जोड़ी पूरे रंग में नजर आई। भारत ने शुरुआत में लगातार तीन अंक हासिल किए, लेकिन इसके बाद चीनी टीम का बोलबाला रहा। एक समय वेई/बिओ की जोड़ी ने 7 अंकों की बढ़त बना ली थी, और तब यह सुनिश्चित हो गया कि भारतीय जोड़ी दूसरा सेट आसानी से गंवा देगी। चीनी जोड़ी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और दूसरा सेट आसानी से 21-15 से अपने नाम किया। भारत की बैडमिंटन में पदक की उम्मीद अब महिला सिंगल्स और पुरुष सिंगल्स में बची है। महिला सिंगल्स में साइना नेहवाल व पीवी सिंधु तथा पुरुष सिंगल्स में किदम्बी श्रीकांत हैं। इन तीनो खिलाड़ियों ने अपने-अपने पहले मुकाबले जीत लिए हैं।


चीन ने मैच 21-13, 21-15 से जीता

चीन ने दूसरा सेट 21-15 से जीता, आखिरी अंक फ्लैट शॉट मारकर लिया गया...वेई के बाई तरफ जोरदार स्मैश ने किया मैच का अंत...भारतीयों के लिए बैडमिंटन में दूसरी निराशाजनक खबर..अब मनु अत्री और सुमीत रेड्डी की जोड़ी भी ओलंपिक्स में पदक की दौड़ से बाहर हुई


मैच पॉइंट चीन के पास वेई ने जोरदार स्मैश दाएं तरफ मारकर स्कोर 20-15 किया


चाय बिओ का जोरदार क्रॉस कोर्ट स्मैश और चीनी टीम 18-14 से आगे


भारत ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 14-17 किया


रेड्डी का शानदार जजमेंट छोटी सर्व के लिए, चीनी टीम ने चैलेंज किया... रिव्यु में अंक उनके पक्ष में आया और अब स्कोर में वह 17-12 से आगे हुए


एक लंबी रैली हुई, जिसमें बहुत अच्छे शॉट्स दोनों ओर से खेले गए, हालांकि सफलता चीनी टीम के हाथ लगी और वह स्कोर में 16-11 से आगे हुई


रेड्डी और अत्री का शानदार तालमेल, अत्री के शॉट पर चीनी खिलाड़ी नीचे झुक गए और अब स्कोर भारत ने 11-13 किया


दोनों टीमों ने ड्रिंक्स ब्रेक लिया है क्योंकि चीनी टीम के चैलेंज लिया था असफल रहा..भारत ने स्कोर 10-13 किया


होंग वेई ने दाएं तरफ से जोरदार स्मैश मारा, अत्री ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन शटल कोर्ट से बाहर चली गई


दूसरे सेट के इंटरवल तक चीनी टीम 11-9 से आगे

, रेड्डी ने आखिरी सर्व में फ़ाउल किया...वह अपना पैर शोर्ट लाइन के बाहर ले गए


अत्री ने वेई को कोर्ट के बाहर शॉट खेलने के लिए मजबूर किया, भारत 7-9 से पीछे


अब चीनी टीम ने बढ़त बनाते हुए स्कोर 9-6 किया , लगातार तीन अंक लिए


नेट पर रेड्डी और वेई के बीच ड्रॉप शॉट की स्पर्धा चल रही थी, लेकिन जरा सी ऊंची शटल मिलने पर चीनी खिलाड़ी ने स्मैश जमाया और एक अंक की बढ़त हासिल की


बिओ ने लगातार फ्लैट शॉट रेड्डी की तरफ खेले, तीन शॉट के बाद रेड्डी ने नेट पर शॉट मारा... स्कोर 4-4 से बराबर


रेड्डी ने बड़ी स्टाइल में जाने दी शटल बैककोर्ट पर, शानदार जजमेंट के कारण भारत ने 4-2 से बनाई बढ़त


वेई के शॉट को रोकने के चक्कर में कोर्ट से बाहर शॉट खेल बैठे रेड्डी, स्कोर में भारत 3-1 से आगे


दूसरे सेट में भारत ने शुरुआती तीन अंक लिए, उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है


पहला सेट चीन ने 21-13 से जीता,

भारतीय जोड़ी का तालमेल इंटरवल के बाद डगमगा गया और अत्री के कुछ शॉट भी नेट पर ही अटक कर रह गए, सुमीत ने नेट पर अच्छा काम किया, लेकिन उनका एक भी ड्रॉप शॉट सफल नहीं हुआ...दूसरा सेट अब


अत्री ने बहुत ही आसान शॉट खेलने के का न्योता दिया, जिसका होंग वेई ने पूरा फायदा उठाया और क्रॉस कोर्ट शॉट खेलकर अंक हासिल किया


इंटरवल के बाद भारतीय जोड़ी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, वह 6 अंक पिछड़ गई है.. उसने स्मैश खेलने के कई आसन मौके गंवाए


भारत स्कोर में 11-14 से पीछे, अत्री के बेहतरीन स्मैश से मिला अंक


भारतीय जोड़ी ने स्मैश खेलने के कुछ मौके गंवाएं, जिसका उन्हें खामियाजा अंक हारकर उठाना पड़ा


अच्छे स्मैश के बीच अत्री का शॉट नेट पर अटका, चीन की बढ़त 12-10 हुई


पहले सेट के इंटरवल में चीनी टीम ने 11-10 की बढ़त बनाई

, भारतीय जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और अत्री व रेड्डी की जोड़ी में तालमेल भी अच्छा देखने को मिल रहा है


रेड्डी ने नेट के पास से जोरदार स्मैश जमाया और स्कोर 10-10 से बराबर किया


अत्री और रेड्डी के जोरदार स्मैश का चीनी जोड़ी के पास कोई जवाब नहीं, स्कोर 9-9 से बराबर


स्कोर अब 9-8 से चीनी टीम के पक्ष में हुआ


बिओ की शानदार सर्व, चीनी टीम ने 8-7 की बढ़त बनाई


अत्री ने पहले एक जोरदार स्मैश से अंक दिलाया, लेकिन दो अंक की बढ़त लेने के बाद चीनी जोड़ी ने जोरदार पलटवार किया और स्कोर 7-7 से बराबर किया


चीनी शटलर की शोर्ट सर्व हुई, रेड्डी ने छोड़ दिया और भारत ने 6-5 की बढ़त हासिल की


अत्री ने चीनी शटलर के चेहरे की हाइट पर शॉट खेलकर भारत को 4-4 की बराबरी पर पहुंचाया


लंबी रैली चली, जिस पर भारत ने रेड्डी के स्मैश की बदौलत स्कोर 3-3 से बराबर किया


स्कोर 2-2 से बराबर हुआ, फिर चीनी खिलाड़ी ने रेड्डी के बाएं और जोरदार स्मैश जमाकर अंक हासिल किया


चीन ने लगातार दो अंक लेकर एक अंक की बढ़त बनाई


भारत ने पहला अंक हासिल किया, शोर्ट सर्व पर ड्रॉप शॉट खेलकर अत्री ने हासिल किया अंक


चीन पहले सर्विस कर रहा है, रेफरी के दाएं ओर भारत है जबकि बाएं और चीनी जोड़ी है


दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और ओलंपिक्स में बने रहने के लिए दोनों को हर हाल में आज जीतना जरुरी है


अभी दोनों टीमों ने कोर्ट पर अभ्यास शुरू कर दिया है....


दोनों टीमों के खिलाड़ी कोर्ट पर आ चुके हैं, भारतीय जोड़ी ने सफेद जर्सी पहनी है, जबकि चीनी जोड़ी ने नीली जर्सी पहनी है


जापान के हिरोयुकी एंडो और केनिची हयाकावा ने मोहम्मद अहसान व हेंद्र सेतिअवान की जोड़ी को 21-17, 16-21, 21-14 से हराया, याद हो कि गुरुवार को इंडोनेशियाई जोड़ी ने ही भारत को हराया था


भारत के मुकाबले से पहले जापानी जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी को तीन सेटों के मैचों में 2-1 से हराया


भारत के मनु अत्री और सुमीत रेड्डी ने रियो ओलंपिक्स 2016 में अपने अभियान की शुरुआत इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंद्र सेतिअवान के खिलाफ ग्रुप डी के पुरुष डबल्स मैच में सीधे सेटों में हारकर की। भारतीय जोड़ी को अब अपने अगले मैच में चीन के चाय बिओ और होंग वेई का सामना करना है। पहले मैच में हार के कारण भारतीय जोड़ी पर दबाव बना हुआ है और अब उसे एक और कड़ा मुकाबला खेलना है। भारतीय जोड़ी को इस मैच में हार सहन नहीं होगी वरना वह ओलंपिक्स से बाहर हो जाएगा। उसे विश्व की पांचवी वरीय जोड़ी से जोरदार मुकाबला करना होगा। चीन की जोड़ी भी अपने पहले मैच में जापान से हारकर आई है। उसके इरादा भी जीत दर्ज करने का होगा। आज का मैच इसी वजह से सबसे रोमांचक है कि जो टीम जीतेगी वह आगे बढ़ेगी और जो हारेगी उसका ओलंपिक्स में पदक जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा, उम्मीद है कि भारतीय जोड़ी आज देशवासियों को खुश करके मुकाबला जीतेगी।