Rio Olympics 2016, India, Badminton: पीवी सिंधु ने अंतिम 16 में किया प्रवेश

रियो ओलंपिक्स 2016 में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को महिला सिंगल्स के मैच में कनाडा की मिचेल ली को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने ली को 19-21, 21-15, 21-17 से हराया। पहला सेट गंवाने के बाद सिंधु ने दर्शकों के समर्थन के बीच जोरदार वापसी की और अगले दोनों सेट जीतकर मैच भी जीता। सिंधु और ली के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। सिंधु ने पहले सेट के इंटरवल तक 11-10 की बढ़त बना रखी थी, लेकिन फिर ली ने जबर्दस्त स्मैश और ड्रॉप शॉट खेलकर सेट 21-19 से जीत लिया। इसके बाद सिंधु दूसरे सेट में ज्यादा बेहतर खेलती नजर आई और उन्होंने जल्द ही 11-8 की बढ़त बनाई। पहले सेट के जैसे सिंधु ने इस बार कोई ढिलाई नहीं बरती और सेट 21-15 से जीता। तीसरे सेट में दोनों शटलरों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, लेकिन सिंधु ने लगातार 6 अंक लेकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। उन्होंने क्रॉस शॉट और ड्रॉप का बेहतरीन उपयोग किया और ली को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।


इस जीत के साथ ही पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के अंतिम 16 में प्रवेश किया


भारत की पीवी सिंधु ने कनाडा की मिचेल ली को तीन सेटों में 19-21, 21-15, 21-17 से हराया

सिंधु के पास 4 मैच पॉइंट हुए, वह स्कोर में 20-16 की बढ़त पर


ली ने भी दमदार खेल दिखाया और 11-18 से पिछड़ने के बाद स्कोर अब 16-19 किया


सिंधु का जबर्दस्त क्रॉस कोर्ट स्मैश..अब मैच जीतने से सिर्फ दो अंक दूर....सिंधु 19-14 की बढ़त पर


अब ली ने जमाया दमदार स्मैश, जिसका सिंधु नहीं दे सकी जवाब


ली का शानदार ड्रॉप, सिंधु अपनी जगह से हिल भी नहीं सकी...स्कोर में सिंधु 18-12 की बढ़त पर


ली नेट पर अटकी, सिंधु मैच जीतने के करीब


एक और बड़ी रैली, इस बार ली ने दाएं बाउंड्री के बाहर मारा और सिंधु के पास अब 6 अंकों की बढ़त


बड़ी रैली, दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार शॉट जमाए, लेकिन सिंधु का स्मैश निर्णायक साबित हुआ..वह स्कोर में 16-11 की बढ़त पर


एक और दमदार स्मैश, सिंधु के गति वाले स्मैश के सामने ली पस्त होती हुई दिख रही हैं....सिंधु 15-11 की बढ़त पर


सिंधु का जोरदार स्मैश, ली नहीं अड़ा पाई अपना रैकेट


सिंधु ने ली के शरीर पर जोरदार स्मैश मारकर दो अंकों की बढ़त बनाई, सिंधु अभी 13-11 से आगे


सिंधु अभी स्कोर में 12-11 की बढ़त पर


सिंधु के पास सर्विस लौटी, ली ने बैक लाइन से दूर मारा शॉट


ली की जबर्दस्त वापसी, और अब वह स्कोर में सिर्फ एक अंक से पीछे


ली की सर्विस पर सिंधु का गलत रीटर्न, लेकिन अभी सिंधु अभी 11-9 की बढ़त पर


सिंधु के पास अंक हासिल करने का आसान मौका था, लेकिन उन्होंने आउट लाइन के बाहर शॉट खेलकर उसे गंवा दिया...


सिंधु ने तीसरे सेट के इंटरवल तक 11-7 की बढ़त बनाई

सिंधु ने पांच अंकों की बढ़त बनाते हुए स्कोर 10-5 किया


सिंधु ने लगातार अंक हासिल किए, पिछले अंक में खूबसूरत ड्रॉप शॉट खेला और अब 9-5 की बढ़त बनाई


ली नेट के पास से स्मैश मारने में चूकी और अब सिंधु 7-5 की बढ़त पर


सिंधु ने भी शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दो अंक हासिल किए और स्कोर 6-5 से अपने पक्ष में किया


ली का बेहतरीन स्मैश जिसे सिंधु रोक नहीं सकी, ली को अभी 5-4 की बढ़त हासिल


सिंधु ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्कोर 4-4 से बराबर किया


शानदार स्मैश के साथ सिंधु ने स्कोर 3-4 किया


सिंधु ने बड़ी मुश्किल से अंक लेकर बढ़त 2-4 से कम की


ली ने तीसरे सेट की जोरदार शुरुआत करते हुए शुरुआती दो अंक हासिल किए


सिंधु ने दूसरे सेट में शानदार प्रदर्शन किया और ली को कोई मौका नहीं दिया..कोच गोपीचंद की सलाह सिंधु के काम आई...अब निर्णायक सेट में भी वह इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी


सिंधु ने दूसरा सेट 21-15 से जीता

सिंधु ने शानदार क्रॉस कोर्ट स्मैश के सहारे स्कोर 20-15 किया


सिंधु का शानदार जजमेंट, ली के बैक शॉट को आराम से आउट लाइन के बाहर जाने दिया...भारतीय शटलर दूसरा सेट जीतने से सिर्फ दो अंक दूर


सिंधु ने बढ़त 18-13 की बनाई


सिंधु की शानदार सर्विस और उन्होंने दोबारा पांच अंकों की बढ़त बनाकर स्कोर 17-12 किया


मिचेल ली और सिंधु के बीच जोरदार स्मैश की बहार आई, लेकिन अंत में ली का स्मैश सफल रहा और सिंधु अभी भी स्कोर में 15-12 से आगे


सिंधु का खूबसूरत क्रॉस कोर्ट स्मैश और अब उन्होंने पांच अंक की बढ़त बनाते हुए स्कोर 15-10 किया


सिंधु ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर में 14-10 की बढ़त बनाई


सिंधु का जबर्दस्त क्रॉस कोर्ट शॉट स्मैश, वह स्कोर में 12-10 से आगे


ली के दमदार स्मैश का जवाब नहीं दे पा रही हैं सिंधु, बढ़त का अंतर कम करके 10-11 स्कोर किया


सिंधु को ड्रिंक्स ब्रेक में कोच पुलेला गोपीचंद ने महत्वपूर्ण सलाह दी, अब देखना होगा कि सिंधु उस पर कैसे अमल करती हैं


दूसरे सेट के इंटरवल तक सिंधु 11-8 से आगे

सिंधु का एक और बेहतरीन ड्रॉप शॉट और उनकी बढ़त 10-8 हुई


ली ने लंबी रैली के बाद फिर बाहर शॉट मारा और अब सिंधु 9-8 की बढ़त पर


सिंधु की वापसी, ली ने बाहर शॉट मारा और अब स्कोर 8-8 से बराबर


सिंधु स्कोर में 7-8 से पीछे


सिंधु कोर्ट पर फिसली और ली ने इसका फायदा उठाते हुए एक अंक की बढ़त बनाई


सिंधु ने एक भी स्मैश नहीं खेला, लेकिन ली को मजबूर किया..ली स्मैश मारने गई तो नेट पर शॉट अटका और सिंधु ने 6-5 की बढ़त बनाई


सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए 5-3 की बढ़त बनाई


सिंधु ने ली को पूरे कोर्ट का भ्रमण कराया और फिर नेट के पास अंक लेकर 2-1 की बढ़त बनाई


दूसरे सेट में सिंधु और ली ने एक के बाद एक अंक लेकर स्कोर 1-1 से बराबर किया


सिंधु ने पहले सेट में कई बार स्मैश खेलने के मौके गंवाए जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा... दूसरे सेट में वह अपनी इस गलती को सुधारकर जरुर सेट जीतने का जोर लगाएंगी


ली ने पहला सेट 21-19 से जीता

सिंधु ने स्कोर 19-20 किया


सिंधु ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन आखिरी शॉट बाहर मार बैठी और अब ली के पास गेम पॉइंट हासिल करने का मौका


अब ली ने वापसी करते हुए सिंधु पर एक अंक की बढ़त हासिल की और स्कोर 19-18 किया


ली की वापसी, लेकिन सिंधु की 18-17 से बढ़त बरकरार


सिंधु ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए स्मैश जमाकर एक अंक की बढ़त बनाई स्कोर अब 17-16 से उनके पक्ष में


सिंधु ने अब शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर 16-16 से बराबर किया


ली की सर्विस पर सिंधु का अच्छा जजमेंट, बाहर जाने दिया और स्कोर 15-15 से बराबर किया


ली ने वापसी की और सिंधु पर एक अंक की बढ़त बनाई


स्कोर अब 14-14 से बराबर


लंबी रैली के बाद सिंधु ने ली को ड्रॉप शॉट में उलझाया और बढ़त दो अंकों की हासिल की अब स्कोर 14-12 से भारत के पक्ष में


सिंधु का जोरदार स्मैश जिसका ली के पास कोई जवाब नहीं...बॉडी लाइन स्मैश से सिंधु ने अपनी बढ़त 13-11 की


इंटरवल के बाद का पहला अंक सिंधु ने हासिल किया, उन्होंने बैक लाइन पर ली को पूरा घुमा दिया और अपनी बढ़त 12-10 की


भारतीय शटलर ने अपना दम जरुर दिखाया है, लेकिन कनाडा की ली के सामने उन्होंने कुछ स्मैश मारने के आसान मौके गंवाए...अब सिंधु इन गलतियों को सुधारकर पहला गेम अपने नाम करना चाहेंगी


सिंधु ने पहले सेट के इंटरवल तक 11-10 की बढ़त बनाई

ली की शानदार वापसी, लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 10-10 बराबर किया


लंबी रैली के बाद सिंधु का फ्लैट शॉट कामयाब रहा, स्कोर अब भारतीय शटलर के पक्ष में 9-7 हुआ


ली ने स्कोर कम करके 7-8 किया


अब सिंधु अपनी लय हासिल करते हुए दिख रही हैं, उन्होंने लगातार अंक लेकर तीन अंकों की बढ़त बनाई स्कोर सिंधु के पक्ष में 8-5


सिंधु ने ली को दाएं और की आउट लाइन के बाहर नेट शॉट में उलझाया और 6-5 की बढ़त बनाई


स्कोर अब 5-5 से बराबर


जबर्दस्त क्रॉस शॉट सिंधु का, अब स्कोर 4-4 से बराबर किया


8 शॉट की लंबी रैली के बाद सिंधु का शॉट आउट लाइन के बाहर स्कोर में 3-4 से पीछे


सिंधु का जबर्दस्त क्रॉस लाइन स्मैश और स्कोर 3-3 से बराबर


ली ने लगातार दो अंक लिए, पहला ड्रॉप शॉट और फिर दूसरे में उनका जजमेंट शानदार रहा..स्कोर में वह 3-2 से आगे


सिंधु ने जबर्दस्त ड्रॉप शॉट खेलकर 2-1 की बढ़त बनाई


ली ने ड्रॉप शॉट खेलकर स्कोर 1-1 से बराबर किया


सिंधु ने पहली सर्विस की और अंक भी हासिल किया स्कोर में सिंधु 1-0 से आगे


यह मैच सिंधु को हर हाल में जीतना जरुरी है अन्यथा वह ओलंपिक्स से बाहर हो जाएंगी


सिंधु ने गुलाबी पोशाक पहन रखी है जबकि ली सफेद पोशाक में है


अब थोड़ी ही देर में पीवी सिंधु कोर्ट पर आएंगी और कनाडा की मिचेल ली से उनका मुकाबला होगा


बता दें कि पुरुष सिंगल्स में भारत के किदम्बी श्रीकांत ने स्वीडन के हेनरी हर्सकीनन को 21-6, 21-18 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है


नमस्कार बैडमिंटन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज भारत की पीवी सिन्धु का सामना कनाडा की मिचेल ली से होगा। कुछ ही देर में ये मैच शुरू होने वाला है और हम पल-पल की खबरों के साथ आपने साथ बने रहेंगे।


भारतीय प्रशंसकों को साइना नेहवाल के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है और अब सिंधु उस गम को भुलाना चाहेंगी। सिंधु ने अपने ग्रुप के पहले मैच में हंगरी की लॉरा सरोसी को सीधे सेटों में 21-8, 21-9 से आसानी से हराया था। अब वह आज का मुकाबला जीतकर अंतिम 16 में प्रवेश करना चाहेंगी। सिंधु की सबसे बड़ी चिंता उनकी अनिरंतरता है। वह ऊंची रैंक वाली खिलाड़ियों को हराने में कामयाब रही है, लेकिन निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ियों के सामने वह मैच गंवा बैठी हैं। उन्होंने आखिरी बार जून में ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेला था, जहां वह दक्षिण कोरिया की किम ह्यो मिन से पहले ही दौर में बाहर हो गई थी। यह सिंधु का पहला ओलंपिक्स है और वह जरुर दबाव में होंगी। हालांकि, अगर वह जीत दर्ज करने में अगर कामयाब हुई तो आगे के राउंड के लिए उनका विश्वास बहुत बढ़ जाएगा।

Edited by Staff Editor