PBL 2017 : मुंबई रॉकेट्स ने हैदराबाद हंटर्स को 2-1 से हराया

प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017 के बुधवार को खेले गए मुक़ाबले में मुंबई रॉकेट्स ने हैदराबाद हंटर्स को 2-1 से हरा दिया। इस तरह से इस टूर्नामेंट में मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले मंगलवार को भी मुंबई रॉकेट्स ने दिल्ली एसर्स को शिकस्त दी थी। ट्रम्प गेम हारकर मुंबई की टीम पिछड़ गई लेकिन उनके खिलाड़ी एचएस प्रणय ने निर्णायक गेम जीतते हुए मुंबई की वापसी करवा दी तथा 2-1 से टीम जीत गई। उन्होंने समीर वर्मा को सीधे सेटों में 11-6, 11-7 से मात दी। लगातार दो विजय के साथ मुंबई रॉकेट्स की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है, दिल्ली एसर्स के साथ हुए उनके पहले मुक़ाबले में इस टीम का स्कोर 6-1 रहा था। बुधवार की शाम को हुए मुक़ाबले में आकर्षण का केंद्र हैदराबाद हंटर्स की कैरोलिना मारिन और मुंबई रॉकेट्स की जी हयून सुंग के बीच हुआ महिला सिंगल्स गेम रहा। तीसरे और अंतिम सेट में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और लंबी रैली चलती रही। अंत में सुंग ने मारिन को 11-7, 7-11, 14-12 से हरा दिया। बता दें कि कैरोलिना मारिन ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मैचों में भारतीय स्टार पीवी सिंधु और सायना नेहवाल को हराया था। इससे पहले पुरुष युगल मुक़ाबले में मुंबई रॉकेट्स के योंग दा ली और एन पुआंगपेच की जोड़ी ने हैदराबाद हंटर्स की बून हीयोंग तान और वी कोंग तान की मजबूत जोड़ी को 11-9, 11-5 से हराकर मुंबई को 1-0 की बढ़त दिला दी। पुरुष एकल के एक अन्य मुक़ाबले में हैदराबाद हंटर्स के राजीव ओसेफ ने मुंबई रॉकेट्स के अजय जयराम को सीधे सेटों में 11-7, 11-8 से हराकर हंटर्स की मैच में वापसी जरूर करवाई लेकिन वे इसे आगे तक बरकरार नहीं रख सके। मिश्रित युगल मुक़ाबले में हंटर्स के सात्विकसाइराज और होई वाह चाउ की जोड़ी ने रॉकेट्स की अनुभवी और गोल्ड मेडलिस्ट योंग दा ली और नादियजा जीबा की जोड़ी को 11-13, 12-10,15-14 से हरा दिया।