India Open : किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर, मालविका बंसोड़, आकर्षि कश्यप को भी मिली मात

श्रीकांत को विश्व नबंर 1 खिलाड़ी विक्टर एक्सलसन ने मात दी।
श्रीकांत को विश्व नबंर 1 खिलाड़ी विक्टर एक्सलसन ने मात दी

भारत के किदाम्बी श्रीकांत इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। श्रीकांत को विश्व नंबर 1 डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने 21-14, 21-19 से मात दी। श्रीकांत ने ओलंपिक चैंपियन और मौजूदा विश्व चैंपियन एक्सलसन को चुनौती देने का पूरा प्रयास किया लेकिन 41 मिनट चले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 13वां मुकाबला था जिसमें 10वीं बार एक्सलसन को जीत मिली है।

श्रीकांत ने साल 2015 में इंडिया ओपन का खिताब जीता था। पिछले साल वह टॉप सीड थे लेकिन दूसरे दौर में बीमारी के कारण खेल नहीं पाए और विरोधी खिलाड़ी को वॉकओवर मिल गया था। वहीं साल 2017 और 2019 में यहां खिताब जीत चुके एक्सलसन दूसरे दौर में चीन के शी यू कि से भिड़ेंगे जिन्होंने पहले दौर में इंडोनिशिया के चिको वरडोयो को 20-22, 21-16, 21-15 से हराया।

महिला सिंगल्स में भारत की मालविका बंसोड़ को गत विजेता थाईलैंड की बुसानन ओंगबेमरैंगफैन ने पहले दौर में हराकर बाहर किया। बुसानन ने 21-17, 21-12 से मैच जीता। दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत थी। मालविका पहले सेट में 10-4 से आगे थीं, लेकिन बुसानन ने अनुभव का फायदा उठाकर वापसी की। विश्व नंबर 39 भारत की आकर्षि कश्यप को अमेरिकी खिलाड़ी बेइवेन झांग ने हराकर बाहर किया। विश्व नंबर 23 झांग ने मुकाबले में 21-15, 21-12 से जीत दर्ज की। महिला डबल्स के पहले दौर के मैच में अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य-साइना से उम्मीद

सिंगल्स मुकाबलों में भारत के अब दो ही खिलाड़ी बचे हैं। पुरुष सिंगल्स में सातवीं सीड लक्ष्य सेन गुरुवार को डेनमार्क के रेसमस गेमके का सामना करेंगे। वहीं महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में साइना नेहवाल का मुकाबला तीसरी सीड चीन की चेन यू फेई से होगा। पुरुष डबल्स में पांचवी सीड और गत विजेता सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी के अलावा कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन की जोड़ी भी दूसरे दौर का मुकाबला गुरुवार को खेलेगी। महिला डबल्स में त्रीसा-गायत्री की जोड़ी भी दूसरे दौर में चुनौती पेश करेगी।

Edited by Prashant Kumar